स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए धनबाद पुलिस पूरी तरह तैयार

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद समाहरणालय में उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में एनफॉर्समेंट एजेंसियों के साथ एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनावों में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करना था।

उपायुक्त ने बैठक में विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता के लिए उड़न दस्ता दलों, स्टेटिक सर्विलांस दलों और उत्पाद छापामारी दलों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बॉर्डर पर स्थित चेकपोस्ट, चेकनाका, रेलवे स्टेशन और बाजारों में सघन जांच की जाए, ताकि अवैध हथियार, बड़ी रकम, मादक पदार्थ और ज्वेलरी के परिवहन को रोका जा सके।

बैंकों में भी निकासी पर नजर रखने का निर्देश दिया गया, ताकि संदिग्ध गतिविधियों की पहचान की जा सके। उपायुक्त ने अवैध शराब के खिलाफ सख्त छापेमारी जारी रखने की बात कही और नारकोटिक्स मामलों पर सतर्क रहने का भी अनुरोध किया। सीआईएसएफ को नियमित छापेमारी का निर्देश दिया गया।

एसएसपी ने आश्वस्त किया कि धनबाद पुलिस स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। सभी बॉर्डर पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, और राज्य एवं जिले से आने वाले वाहनों की जांच भी की जा रही है। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मियों से चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने वालों के खिलाफ तत्परता से कार्य करने की अपील की। विशेषकर, बंगाल से सटे मैथन चेकपोस्ट पर अतिरिक्त निगरानी रखने की बात कही गई।

इस बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, आयुक्त, आयकर विभाग, नोडल पदाधिकारी, कस्टम डिपार्टमेंट, जिला वन प्रमण्डल पदाधिकारी, सहायक आयुक्त (उत्पाद), जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक और सीआईएसएफ के अधिकारी सहित अन्य महत्वपूर्ण व्यक्ति उपस्थित थे।

TAGGED:
Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....