डिजिटल डेस्क । मिरर मीडिया:जिले में लगातार हो रही साइबर ठगी के खिलाफ धनबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।बरवाअड्डा पुलिस और साइबर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर दोनों अपराधियों को बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जयनगर दास बस्ती से गिरफ्तार किया गया है।
छापेमारी के दौरान छह मोबाइल समेत 9 सिम कार्ड हुए बरामद
जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल में उपलब्ध संदिग्ध मोबाइल नंबर के आधार पर बरवाअड्डा पुलिस और साइबर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर दो अपराधियों मंतोष कुमार और रोहित रविदास को गिरफ्तार किया गया है।दोनो बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जयनगर दास बस्ती के रहने वाले है।छापेमारी के दौरान अपराधियों के पास से छह मोबाइल और 9 सिम कार्ड प्राप्त हुए हैं।जिसमें से पांच सिम कार्ड पर लगभग 15 मामले दर्ज हैं।
बैंक अधिकारी बनकर लोगों को बनाते थे अपना अधिकार
वहीं,पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया गया कि ये पिछले एक वर्ष से साईबर अपराध कर रहे हैं। यह लोग बैंक अधिकारी बनकर विभिन्न राज्यों के आम लोगों को फोन कर KYC अपडेट कराने , ATM बंद होने होने के नाम पर अपना शिकार बनाते थे और उनके खाते से अवैध निकासी कर लेते थे।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।