HomeJharkhand Newsधनबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 5...

धनबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 5 मोटरसाईकिल बरामद : 4 गिरफ्तार


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धनबाद के आदेश पर चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के तहत तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत मानटांड चौक पर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। 4 अप्रैल को दोपहर करीब 12:00 बजे चेकिंग के क्रम में पुलिस ने तांतरी रोड से आ रही एक बिना नंबर की काली रंग की होंडा साइन मोटरसाईकिल को रोका, जिस पर सवार व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुईं।

पुलिस द्वारा पूछताछ में युवक ने अपना नाम सुजीत कुमार महतो (उम्र 35 वर्ष), पिता – स्वर्गीय तुलाराम महतो, निवासी साधोबाद, थाना बरवड्डा, जिला धनबाद बताया। जब गहराई से पूछताछ की गई तो उसने कबूल किया कि वह मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है।

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने राजगंज स्थित बचु मिस्त्री के गैराज से कुल 4 और चोरी की मोटरसाईकिलें बरामद कीं। साथ ही चोरी में शामिल तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. सुजीत कुमार महतो, उम्र 35 वर्ष, पिता- स्व. तुलाराम महतो, निवासी साधोबाद, थाना बरवड्डा, जिला धनबाद।
  2. राजू कुमार दास, उम्र 30 वर्ष, पिता- जोधन रविदास, निवासी डुमरियाँटाड़, थाना बरवड्डा, जिला धनबाद।
  3. मुकेश कुमार, उम्र 34 वर्ष, पिता- बनेश्वर कुम्हार, निवासी बिराजपुर (टोला-बरवाडीह), थाना बरवड्डा, जिला धनबाद।
  4. जगरनाथ रजवार उर्फ बचु मिस्त्री, उम्र 36 वर्ष, पिता- पानु रजवार, निवासी मधुगोड़ा, थाना राजगंज, जिला धनबाद।

बरामद मोटरसाईकिलों का विवरण:

  1. पैशन प्रो (काला रंग), रजिस्ट्रेशन नंबर: JH10AQ 9795, चेचिस नंबर: घिसा हुआ, इंजन नंबर: HA10ACHHL86624।
  2. पैशन प्रो (काला-नीला, बिना नंबर प्लेट), चेचिस नंबर: MBLHAW014LHA04640, इंजन नंबर: HA10CACLHA24377।
  3. हीरो होंडा स्प्लेंडर (काला रंग, बिना नंबर प्लेट), चेचिस नंबर: MBLHA10EJ9HH4816, इंजन नंबर: HA10EA9HHA3996।
  4. हीरो होंडा स्प्लेंडर (काला रंग, बिना नंबर प्लेट), चेचिस नंबर: MBLHA10EZBHD73085, इंजन नंबर: HA10EFBHD19349।
  5. होंडा साइन (काला रंग, बिना नंबर प्लेट), चेचिस नंबर: ME4JC85AHMD009674, इंजन नंबर: JC85ED1013829।

अन्य चोरियों का खुलासा:
पूछताछ में आरोपियों ने तोपचांची के अलावा बरवड्डा, तेतुलमारी, कतरास, गोमो, चंद्रपुरा, निरसा एवं बोकारो क्षेत्रों से लगभग 15 से 20 मोटरसाईकिलें चोरी कर आधे-पौने दामों में बेचने की बात स्वीकार की है।

पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है और शेष चोरी हुई मोटरसाईकिलों की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।
एसएसपी के आदेश और तोपचांची पुलिस की तत्परता से यह बड़ी सफलता मिली है, जिससे इलाके में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular