HomeधनबादDhanbadDhanbad: दुर्गा पूजा के लिए धनबाद पुलिस का प्लान तैयार, 10 से...

Dhanbad: दुर्गा पूजा के लिए धनबाद पुलिस का प्लान तैयार, 10 से 14 अक्टूबर तक जिला नियंत्रण कक्ष रहेगा सक्रिय, मोटरसाइकिल दस्ता करेगा जिलेभर में गश्त

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: दुर्गा पूजा के मौके पर जिले में शांति, सौहार्द और हर्षोल्लास के साथ उत्सव को संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सख्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं। उपायुक्त माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन और अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) पीयूष सिन्हा ने संयुक्त आदेश जारी कर जिले को सात ज़ोन—कतरास, धनबाद, चिरकुंडा, तोपचांची, झरिया, गोविंदपुर और टुंडी—में बांटा है। इन सभी क्षेत्रों में जोनल दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे, साथ ही 31 थानों और 22 ओपी में भी दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी तैनात होंगे। रावण दहन कार्यक्रम स्थल पर भी विशेष रूप से दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे।

जिला नियंत्रण कक्ष 10 अक्टूबर की सुबह 6 बजे से 14 अक्टूबर की सुबह 6 बजे तक लगातार कार्यरत रहेगा। एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) पीयूष सिन्हा नियंत्रण कक्ष का पूर्ण प्रभार संभालेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष के संपर्क नंबर 0326-2311217, 0326-2311807, 112 और 100 हैं।

31 थाना और 23 ओपी में तैनात रहेंगे दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी

जिले के धनबाद, बैंक मोड़, सरायढेला, घनसार, झरिया, जोरापोखर, सुदामडीह, पाथरडीह, तिसरा, सिंदरी, बलियापुर, केंदुआडीह, पुटकी, लोयाबाद, जोगता, कतरास, राजगंज, महुदा, मधुबन, बरोरा, तेतुलमारी, बाघमारा, तोपचांची, हरिहरपुर, बरवाअड्डा, गोविंदपुर, टुंडी, पुर्वी टुंडी, मनियाडीह, निरसा और चिरकुंडा थानों तथा भूली ओपी समेत 23 ओपी में पुलिस अधिकारियों के साथ दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। विशेष रूप से धनबाद, बैंक मोड़, सरायढेला, घनसार, केंदुआडीह, लोयाबाद, पुटकी और अन्य क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

रावण दहन कार्यक्रम स्थल पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम

रावण दहन के लिए भी प्रशासन ने विशेष सुरक्षा प्रबंध किए हैं। बरवाअड्डा, बलियापुर, सिंदरी, हरिहरपुर, गौशाला, भूली, मालकेरा (कतरास) और सुदामडीह थाना क्षेत्रों में दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की विशेष प्रतिनियुक्ति की गई है।

पुलिस का मोटरसाइकिल दस्ता रहेगा सक्रिय

दुर्गा पूजा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का मोटरसाइकिल दस्ता भी सक्रिय रहेगा।

यह दस्ता सरायढेला थाना मोड़ से स्टील गेट, पार्क मार्केट से झारखंड मैदान, बैंक मोड़ बिरसा चौक से धनसार मोड़ और मटकुरिया चेक पोस्ट तक चार-चार के समूह में लगातार गश्त करता रहेगा।

इस विस्तृत सुरक्षा योजना का उद्देश्य दुर्गा पूजा और रावण दहन के दौरान जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखना है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular