HomeधनबादDhanbadJGLCCE परीक्षा के लिए धनबाद पुलिस की रणनीति तैयार: परीक्षा केंद्रों पर...

JGLCCE परीक्षा के लिए धनबाद पुलिस की रणनीति तैयार: परीक्षा केंद्रों पर तैनात रहेंगे 540 जवान

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा – 2023 (JGLCCE 2023) को कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए धनबाद पुलिस की तैयारियाँ पूरी हो गई हैं। पुलिस अधीक्षक नगर अजीत कुमार के नेतृत्व में आयोजित ब्रिफिंग में पुलिस केंद्र धनबाद के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

540 से अधिक पुलिस जवान रहेंगे तैनात:

एसपी अजीत कुमार ने ब्रिफिंग के दौरान सभी जवानों और पुलिस पदाधिकारियों को परीक्षा केंद्रों पर अपने दायित्वों की गंभीरता से निर्वाहन करने की बात कही। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर 540 से अधिक पुलिस जवान और पदाधिकारी तैनात किए गए हैं, जो कदाचार की स्थिति पर पैनी नजर रखेंगे। किसी भी प्रकार के कदाचार में संलिप्त पाए जाने पर केंद्र सुपरिंटेंडेंट द्वारा परीक्षार्थी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर रहेगा प्रतिबंध:

परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी और मोबाइल फोन सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। सभी परीक्षार्थियों की तलाशी लेकर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी अवांछित वस्तु परीक्षा केंद्र में न घुसे।

इसके अलावा, परीक्षा के दौरान यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए विशेष रणनीति बनाई गई है। जिले के व्यस्तम इलाकों और सड़कों पर अतिरिक्त पुलिस जवान तैनात किए गए हैं ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके।

ब्रिफिंग में एसपी ने परीक्षा की व्यवस्थाओं, सीटिंग प्लान, प्रश्न पत्रों के डिस्पैच और सीलिंग, और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी दिशा-निर्देश जारी किए, ताकि परीक्षा पूरी सुरक्षा और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular