HomeधनबादDhanbadDhanbad: अभाविप के 25वें प्रदेश अधिवेशन का हुआ पोस्टर विमोचन, धनबाद में...

Dhanbad: अभाविप के 25वें प्रदेश अधिवेशन का हुआ पोस्टर विमोचन, धनबाद में होगी ऐतिहासिक बैठक

संवाददाता, धनबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) का 25वाँ प्रदेश अधिवेशन आगामी 3, 4 और 5 जनवरी 2025 को कोयला नगरी धनबाद में आयोजित होने जा रहा है। इस अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दीपनारायण जायसवाल, राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ. पंकज कुमार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शुभम पुरोहित, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य दिशा दित्या, प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक आनंद कुमार और प्रदेश मीडिया संयोजक गुड्डू राय ने किया।

इस तीन दिवसीय अधिवेशन में राज्य के प्रत्येक जिले और शैक्षणिक संस्थानों से लगभग 1000 छात्र, छात्राएं, शिक्षाविद और प्राध्यापक कार्यकर्ता धनबाद पहुंचेंगे। इस आयोजन के दौरान गोविंदपुर स्थित के. के. पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में एक अस्थायी नगर क्रांति सूर्य बिरसा मुंडा जी के नाम पर स्थापित किया जाएगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular