मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: पवित्रम सेवा परिवार द्वारा आगामी 7 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित होने वाले 6 दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर की तैयारियों को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक एवं प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। यह शिविर पुराना बाजार स्थित शंभू धर्मशाला एवं अग्रसेन भवन में आयोजित होगा। बैठक का आयोजन बैंक मोड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स कार्यालय में किया गया, जिसमें शिविर की योजना और सहयोगी संस्थाओं की भूमिका पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी संस्थानों में पुराना बाजार मारवाड़ी युवा मंच, बैंक मोड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स, पुराना बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स और भारत विकास परिषद शामिल हैं।
शिविर की जानकारी देते हुए पवित्रम सेवा परिवार के अजय भरतिया ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य आहार और जीवनशैली में सुधार कर प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से लोगों को पूर्णतः स्वस्थ बनाना है। शिविर में देशभर से प्रसिद्ध चिकित्सक आ रहे हैं। यह आवासीय शिविर होगा, जिसमें प्रतिभागियों के लिए सात्विक भोजन और रहने की विशेष व्यवस्था की जाएगी।
निःशुल्क OPD की रहेगी सुविधा
संस्था के मीडिया प्रभारी जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। शिविर में कुल 80 प्रतिभागियों का पंजीकरण किया जाएगा। इसके अलावा, प्रतिदिन निःशुल्क OPD की सुविधा भी उपलब्ध होगी, जिससे अन्य लोग भी लाभान्वित हो सकेंगे।
शिविर के माध्यम से लोगों में आरोग्य और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता पैदा करने का प्रयास किया जाएगा। पवित्रम आरोग्य अभियान के तहत स्कूलों और कॉलेजों में भी बच्चों को खान-पान और दिनचर्या के प्रति जागरूक किया जा रहा है।