मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: आगामी विधानसभा चुनावों के को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने जिले के सभी प्रिंटिंग प्रेस संचालकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक का उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया में आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराना था।
उपायुक्त मिश्रा ने प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि चुनाव सामग्री का मुद्रण आयोग के निर्देशानुसार ही किया जाए। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने में प्रिंटिंग प्रेस संचालकों की भूमिका अहम होती है। बिना अभ्यर्थी की लिखित अनुमति के किसी भी उम्मीदवार का पोस्टर, बैनर, पैंपलेट आदि प्रिंट नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही, मुद्रित सामग्री पर मुद्रक का नाम, पता और प्रिंट की गई सामग्री की संख्या स्पष्ट रूप से अंकित होनी चाहिए, जो कि चुनाव आयोग की अनिवार्य शर्त है।
बैठक में उपायुक्त ने प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को आयोग के अन्य दिशा-निर्देशों से भी अवगत कराया और सुनिश्चित किया कि सभी संचालक इनका पालन करें।
इस अवसर पर वरीय प्रभारी व्यय लेखा कोषांग सह उपायुक्त अन्वेषण ब्यूरो गालिब अंसारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह और जिले के प्रमुख प्रिंटिंग प्रेस संचालक उपस्थित थे।