Dhanbad Rail Division: विभिन्न रेल लाइनों के दोहरीकरण का अधिकारियों ने लिया जायजा, कहा- जल्द पूरा कर लिया जाएगा काम

0
164
#रेल
#रेल

डिजिटल डेस्क, धनबाद: Dhanbad Rail Division: विभिन्न रेल लाइनों के दोहरीकरण का अधिकारियों ने लिया जायजा, कहा- जल्द पूरा कर लिया जाएगा काम, सुवोमोय मित्रा, संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी सर्किल, कोलकाता द्वारा आज दिनांक 07.02.2024 को धनबाद मंडल के रमना-सिंगरौली दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत 12 किमी लंबे नव-दोहरीकृत महुअरिया-दुद्धीनगर रेलखंड का तथा करैला रोड-शक्तिनगर दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत 5.56 किमी लंबे नव-दोहरीकृत कृष्णशिला-अनपरा रोड रेलखंड का निरीक्षण किया गया । साथ ही संरक्षा आयुक्त (रेलवे) द्वारा विशेष ट्रेन से दोनों रेलखंडों का सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल भी किया गया। संरक्षा आयुक्त की अनुमति प्राप्त होते ही इन दोनों नव-दोहरीकृत रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन प्रारंभ किया जाएगा । इस अवसर पर धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा तथा निर्माण विभाग तथा धनबाद मंडल के उच्चाधिकारीगण भी उपस्थित थे ।

विदित हो कि 160 किलोमीटर लंबे रमना-सिंगरौली दोहरीकरण परियोजना के तहत 132 किमी का कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है।आज 12 किमी लंबे महुअरिया-दुद्धीनगर रेलखंड के सीआरएस निरीक्षण के उपरांत अब इस परियोजना का 144 किलोमीटर का कार्य पूर्ण हो जायेगा तथा इस परियोजना के तहत अब 10 किमी लंबे रेणुकूट-जोगीडीह तथा 6 किमी लंबे ओबरा-फफराकुंड रेलखंड का कार्य शेष है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा ।

इसी तरह 32 किलोमीटर लंबे करैला रोड-शक्तिनगर दोहरीकरण परियोजना के तहत 20 किमी का कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है।आज 5.56 किमी लंबे कृष्णशिला-अनपरा रोड रेलखंड के सीआरएस निरीक्षण के उपरांत अब इस परियोजना का लगभग 26 किलोमीटर का कार्य पूर्ण हो जायेगा तथा इस परियोजना के तहत अब मात्र अनपरा रोड से अनपरा तक का कार्य शेष है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here