धनबाद, 31 जुलाई — ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन (AIRF) और रेलवे बोर्ड के बीच हुई पीएनएम (Permanent Negotiation Machinery) की बैठक में 1800 ग्रेड पे के रेलकर्मियों को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। बैठक में फेडरेशन द्वारा विभागीय अदला-बदली के पुराने आदेशों पर स्पष्टीकरण मांगा गया था, जिस पर रेलवे बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि अब 1800 ग्रेड पे वाले रेलकर्मी आपसी सहमति से किसी भी विभाग, मंडल या ज़ोन में स्वेच्छा से अपने पदों की अदला-बदली कर सकेंगे।
इस महत्वपूर्ण जानकारी की पुष्टि करते हुए ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के जोनल सेक्रेटरी ओ.पी. शर्मा ने बताया कि मद संख्या 20/2024 के तहत यह मामला उठाया गया था, क्योंकि मंडल और ज़ोन स्तर पर अक्सर दो भिन्न विभागों के बीच अदला-बदली की स्वीकृति नहीं दी जा रही थी।
रेलवे बोर्ड ने दिनांक 08 जुलाई 2025 को पत्र संख्या ई (एनजी)/वन-2020/टीआर/13 (ई-3327313) जारी कर यह साफ किया कि पूर्व में जारी आदेश संख्या 99/2018 की कई जगह गलत व्याख्या की जा रही थी। नए स्पष्टीकरण के तहत अब दो रेलकर्मी, चाहे वे एक ही मंडल, अलग-अलग मंडल या अलग ज़ोन में कार्यरत हों, आपसी सहमति से अपने विभाग और पदों की अदला-बदली कर सकते हैं।
इस फैसले को लेकर पूर्व मध्य रेलवे कर्मचारी यूनियन (ECRKU) धनबाद के मीडिया प्रभारी एन.के. खवास ने कहा कि यह खबर रेलकर्मियों के लिए बेहद राहतभरी है। अब वे अपने घर के नजदीक या सुविधाजनक स्थान पर नौकरी कर सकेंगे।
फेडरेशन के इस प्रयास पर केंद्रीय संगठन मंत्री नेताजी सुभाष, जितेन्द्र कुमार साव, बसंत दूबे, आर.के. सिंह, एन.के. खवास, बी.के. साव, अमित मोहन, आई.एम. सिंह, चंदन शुक्ला, पी.के. सिन्हा, बी.बी. सिंह, महेन्द्र प्रसाद महतो, पी.के. गांगुली, रणधीर प्रसाद, अभय राज सिंह, आर.एन. चौधरी, अजीत कुमार मंडल, सुनील कुमार सिंह, उमेश सिंह, सी.पी. पाण्डेय, सुदर्शन महतो, मंटू सिन्हा, परमेश्वर कुमार, विश्वजीत मुखर्जी और रूपेश कुमार सहित कई रेलकर्मियों ने फेडरेशन का आभार व्यक्त किया है।