Table of Contents
एक बार फिर Dhanbad रेल मंडल ने राजस्व संग्रह करने में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। बता दें कि धनबाद रेल मंडल ने माल ढुलाई में बेहतर रेवेन्यू जेनरेट करने का कीर्तिमान बनाते हुए 4600 करोड़ की वसूली की है।
करोड़ों की लागत से लाई गई RGM मशीन : अब रेल पहिये की मरम्मतिकरण में होगी आसानी
वहीँ बेटिकट यात्रा करने वालों से दो माह में 46 करोड़ रूपये बतौर जुर्माना वसूला है। साथ ही रेल पहिये की मरम्मतिकरण के लिए करोड़ों की लागत से RGM मशीन लाई गई है, जो रेल लाइन को मजबूती प्रदान करेगी जिससे रेल लाइन में बढ़ोतरी होगी।
चलाए जा रहें हैं रेल अवेयरनेस कार्यक्रम – Dhanbad DRM
Dhanbad DRM कमल किशोर सिन्हा ने मीडिया को बताया कि कई जगहों पर नए ROB और RUB का निर्माण कराया गया है। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जानकारी भी दी गई है उन्होंने बताया कि अब रेल अवेयरनेस कार्यक्रम चलाये जा रहे है इसके तहत लोगों से उन्होंने अपील किया कि रेलवे ओवरहेड तारों को नुकसान ना पहुंचाएं उसके इंसुलेटर को पत्थर से मारकर क्षतिग्रस्त ना करें इससे दुर्घटना की संभावना शत प्रतिशत बढ़ जाती है। उन्होंने ओवरहेड तार का डेमो भी दिखाया और लोगों से अपील की कि रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा करें।
रेलवे ट्रैक के नीचे हुए गोफ की बालू से भराई का कार्य तीव्र गति से
साथ ही उन्होंने बताया कि सोनारडीह में रेलवे ट्रैक के नीचे लगी आग के कारण हुए गोफ की बालू से भराई का कार्य तीव्र गति से चल रही है। बरकाकाना में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया है जहां प्रतिदिन 0.5 MLD पानी को फिल्टर किया जाएगा।
आचार संहिता के कारण रुकी कई योजनाओं को पहनाया जाएगा आमिलजामा
विगत 2 महीने में आचार संहिता के कारण रुकी कई योजनाओं को धरातल पर लाया जा रहा है अमृत भारत योजना का कार्य भी शुरू किया गया है वही कवच के तहत भारतीय रेल को मजबूती प्रदान किया जा रहा है
DRM ने धनबाद मंडल द्वारा प्राप्त उपलब्धियों को बताया
गौरतलब है कि DHANBAD मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा द्वारा सम्मेलन में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में धनबाद मंडल द्वारा प्राप्त उपलब्धियों और वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 के अप्रैल से मई तक धनबाद मंडल के प्रदर्शन की जानकारी दी।
6 जून को अंतर्राष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग जागरूकता दिवस
DRM ने लोगों में जागरूकता लाने की अपील करते हुए कहा कि आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस 2024 तथा 6 जून को अंतर्राष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग जागरूकता दिवस 2024 को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण को बचाने के लिए हमें अपने दैनिक जीवन में बदलाव लाने के साथ-साथ सामूहिक रूप से हर संभव प्रयास करना चाहिए।
गलत तरीके से रेलवे फाटक पार कर अपनी तथा अन्य यात्रियों की जान को जोखिम में न डालें
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पैदल अथवा वाहन से रेलवे लाइन को वहीं पार करें जहां अधिकृत रेलवे क्रॉसिंग हो। गलत तरीके से रेलवे फाटक पार कर अपनी तथा अन्य यात्रियों की जान को जोखिम में न डालें तथा रेलवे संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं जिससे रेल यातायात एवं यात्रियों को असुविधा हो।