Table of Contents
Dhanbad में पदस्थापित यातायात वरीय पुलिस उपाधीक्षक के रूप में कार्यरत राजेश कुमार की प्रोन्नति अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर हुई है। इस बाबत पीपिंग सेरोमनी का आयोजन कर राजेश कुमार को नए प्रोन्नति दी गई है। बता दें कि Dhanbad में वरीय पुलिस उपाधीक्षक यातायात के अतिरिक्त राजेश कुमार टुंडी में पुलिस उपाधिक्षक के प्रभार में भी थे।
Dhanbad के वरीय पुलिस उपाधीक्षक से बने अपर पुलिस अधीक्षक

गौरतलब है कि चुनाव से पूर्व Dhanbad से यातायात वरीय पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार का तबादला हो गया था लेकिन इनकी पोस्टिंग नहीं हो पाई थी जबकि इसी के साथ इनकी प्रोन्नति भी बची हुई थी जिसके मद्देनज़र सोमवार को Dhanbad के वरीय पुलिस उपाधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक की प्रोन्नति उन्हें बैच देकर दी गई।
ये खबर भी पढ़े….
- पूर्व रेलवे ने स्टेशनों पर फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी पर लगाई पाबंदी, ब्लॉगर्स-यूट्यूबर्स से नियम मानने की अपील
- कोलकाता: स्वास्थ्य भवन को 24 घंटे के भीतर दूसरी बार बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी
- गृहरक्षक भर्ती परीक्षा 2025: जमुई में 125 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल
- बीसीसीएल में अनुसूचित जनजाति कर्मियों के मुआवजा, नियुक्ति और पुनर्वास की होगी समीक्षा : आशा लकड़ा
- सुरंगा के रैयतों के मामलों का निष्पादन पहली प्राथमिकता- अंचल अधिकारी बलियापुर