मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: झरिया थाना क्षेत्र के भागा पुसबंगला और पुटकी थाना क्षेत्र में आज बृहस्पतिवार को पुलिस द्वारा एक छापामारी की गई। इस छापामारी में पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई की, जिससे बड़ी मात्रा में शराब जब्त की गई है।
भागा पुसबंगला क्षेत्र में छापामारी के दौरान 14.4 लीटर बीयर और 7.5 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने इस कार्रवाई को लेकर बताया कि यह शराब अवैध रूप से बिक्री के लिए रखी गई थी। इसके अलावा, पुटकी थाना क्षेत्र के एक किराना दुकान में भी छापामारी की गई, जहां से 3.7 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।
इस छापामारी के दौरान पुटकी थाना क्षेत्र से बापी ठाकुर को गिरफ्तार किया गया, जो अवैध शराब की बिक्री में संलिप्त था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, भागा पुसबंगला क्षेत्र में छापेमारी के दौरान आरोपी सन्तु साव फरार हो गया। सन्तु साव की तलाश जारी है और सन्तु साव के खिलाफ धनबाद न्यायालय में फरारी के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार, इस छापामारी में कुल 10.8 लीटर विदेशी शराब और 14.4 लीटर बीयर जब्त की गई। पुलिस विभाग ने इस कार्रवाई को अवैध शराब के कारोबार पर कड़ी चोट बताते हुए बताया कि क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री पर लगाम लगाने के लिए ऐसे अभियान निरंतर जारी रहेंगे।पुलिस के इस अभियान से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय नागरिकों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए ऐसे अभियान लगातार चलाए जाने की उम्मीद जताई है।
उधर, पुलिस विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए और भी कई इलाकों में छापेमारी की योजना बनाई है। अधिकारियों का बताया कि यह कार्रवाई अवैध शराब के कारोबार में शामिल लोगों को कानून के शिकंजे में लाने और समाज में शराब के दुरुपयोग को रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम है।