धनबाद – रणधीर वर्मा स्टेडियम बनेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स : आम लोगों के लिए बेहतर सुविधाएं

KK Sagar
1 Min Read

स्टेडियम का दौरा और योजना का अवलोकन

जिले का रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित होगा। इसमें जिले के आम लोगों के लिए स्पोर्ट्स की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस संबंध में आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार तथा नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने स्टेडियम का भ्रमण किया और योजना से संबंधित प्रेजेंटेशन देखा।

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कौन-कौन सी सुविधाएं होंगी

उपायुक्त ने बताया कि नगर आयुक्त ने स्टेडियम को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित करने की बेहतरीन योजना तैयार की है। इसमें आम लोगों के लिए बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, 400 मीटर का सिंथेटिक रनिंग ट्रेक, क्रिकेट के लिए इनडोर शेड सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

योजना जल्द धरातल पर उतरेगी

उपायुक्त ने कहा कि योजना शीघ्र धरातल पर उतारी जाएगी। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आने वाले आम लोगों के लिए न्यूनतम राशि निर्धारित की जाएगी। यह राशि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रखरखाव में उपयोग की जाएगी।

पंपू तालाब का सौंदर्यकरण

इस दौरान अधिकारियों ने पंपू तालाब के सौंदर्यकरण का प्रेजेंटेशन भी देखा।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....