धनबाद–रक्सौल छठ स्पेशल ट्रेन: समय से थोड़ी देरी, लेकिन सुरक्षा के साथ रवाना”

KK Sagar
1 Min Read

धनबाद — छठ महापर्व को लेकर यात्रियों की सुविधा हेतु चलाई गई छठ पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या 03301 धनबाद–रक्सौल को आज धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 4 से सुरक्षित रूप से रवाना किया गया।

🚉 ट्रेन प्रस्थान और सुरक्षा व्यवस्था

यह ट्रेन अपने नियत समय 17:50 बजे से 10 मिनट विलंब के बाद शाम 18:00 बजे जीसी लाइन (GC Line) के रास्ते रवाना हुई। ट्रेन को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) धनबाद पोस्ट के अधिकारी एवं जवानों के साथ-साथ जीआरपी धनबाद के अधिकारियों द्वारा सुरक्षित पास कराया गया।

🚆 कोच संरचना

इस विशेष ट्रेन में कुल 18 कोच लगाए गए हैं — जिनमें 14 जनरल कोच (GS), 02 थर्ड एसी (3AC) और 02 SLRD ICF कोच शामिल हैं।

👮‍♂️ एस्कॉर्ट पार्टी तैनात

यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए धनबाद मंडल की 1+03 सदस्यीय एस्कॉर्ट पार्टी को पूरे मार्ग में गश्त और निगरानी हेतु तैनात किया गया है।

धनबाद मंडल प्रशासन ने बताया कि छठ पर्व को देखते हुए यात्रियों की बढ़ती भीड़ को संभालने और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सभी सुरक्षा इंतज़ाम पुख्ता किए गए हैं।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....