News Contents
Dhanbad के नए उपायुक्त माधवी मिश्रा का प्रभार संभाले लगभग 45 दिन बीत जाने के बाद भी Dhanbad के रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष पद की बोर्ड पर किसी की नजर नहीं पड़ सकी। आलम ये है कि पुराने उपायुक्त के नाम की बोर्ड के सहारे Dhanbad का रेड क्रॉस सोसाइटी चलाई जा रही है।
करीब 45 दिन बीत जाने के बाद भी DC माधवी मिश्रा के नाम का नहीं लगा बोर्ड
गौरतलब है कि Dhanbad के पूर्व उपायुक्त वरुण रंजन का तबादला मार्च के प्रथम सप्ताह में ही हो गया था जबकि नए उपायुक्त के रूप में माधवी मिश्रा ने पदभार ग्रहण कर लिया है और इतने समय बीत जाने के बाद भी वहाँ के सचिव को इस ओर ध्यान नहीं गया या इतनी भी फुर्सत नहीं मिली कि वहाँ का बोर्ड बदलवा सके। लिहाजा आज भी पुरानी बोर्ड ही रेड क्रॉस सोसाइटी की शोभा बढ़ा रहा है।

रेड क्रॉस सोसाइटी का DC अध्यक्ष और SDM उपाध्यक्ष, फिर भी लापरवाही
नियम के अनुसार जिले के उपायुक्त ही रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष होते हैं। जबकि SDM उपाध्यक्ष होते हैं। इस तरह अधिकारीयों के नाम वाली बोर्ड का ना बदला जाना लापरवाही कहें या कुछ और! बहरहाल जो कुछ भी हो लेकिन ये अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है।
ये भी पढ़े…
- जमुई – वर्दी की आड़ में डकैती का आरोप : कद्दुआ तरी गांव में पुलिस कार्रवाई पर बवाल, भाकपा माले ने उठाई उच्च स्तरीय जांच की मांग
- 15 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस, 5.69 लाख से ज़्यादा बच्चों को दी जाएगी अल्बेंडाजोल की दवा
- नदिया में लड़के की हत्या, 4 लोग गिरफ्तार, गुस्साई भीड़ ने पीट-पीटकर मारा था दंपती

