मिरर मीडिया : धनबाद रेलवे स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत डाउन लाइन में एक शख्स की आत्महत्या की खबर है। बता दें कि सोमवार को बरमसिया रेलवे फाटक के समीप पोल संख्या 269/14 के डाउन लाइन में एक बुजुर्ग ने ट्रेन के आगे कटकर आत्महत्या कर ली। वहीं स्थानीय लोगों की माने तो उक्त व्यक्ति CIMFR के रिटायर्ड साइंटिस्ट हैं। मृतक 83 वर्षिय अभिजीत विश्वास भुवन संध्या अपार्टमेंट फ्लैट संख्या B/3 दुर्गा मंदिर हीरापुर में पत्नी नीवा विश्वास के साथ रहते थे।
इधर घटना की सूचना पर जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची जहां शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन की गई जिसमें मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट की माने तो उन्होंने अपनी बेटी अमोना गुप्ता, दामाद राजन प्रसाद गुप्ता और बेटी और दामाद के दोस्त श्याक विश्वास के ऊपर धोखाधड़ी करने का इल्जाम लगाया है और आत्महत्या के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया है।
हालांकि सुसाइड के मामले की जांच जीआरपी द्वारा की जा रही है फिलहाल जीआरपी ने कैमरे पर इसके बारे के कुछ भी कहने से मना कर दिया।