मिरर मीडिया : यातायात पुलिस द्वारा धनबाद क्षेत्र भ्रमण के दौरान बेकार बाँध से पूजा टॉकीज जाने के रास्ते में उल्टी दिशा से तेज रफ़्तार में आ रहे वाहन संख्या JH10CL-0516 को यातायात नियम का उल्लंघन करने के विरुद्ध जप्त कर लिया है। सूत्रों कि माने तो चालक लापरवाह के साथ वाहन को तेज रफ़्तार में और उल्टी दिशा में चला रहा था।
वहीं उक्त वाहन स्वामी पर मोटरयान अधिनियम के तहत अभियोजन चलाने हेतु धनबाद व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दण्डधिकारी को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है।