मिरर मीडिया : राइफल क्लब की ओर से 65th नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप कंपटीशन तिरुवंतपुरम केरला में कांस्य पदक विजेता रजिंदर सिंह विरदी का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया इस दौरान रणधीर वर्मा चौक पर फूल माला और आतिशबाज़ी कर ढोल नगाड़े भी बजाए गए।

मौके पर शूटर राजिंदर सिंह विरदी ने बताया की केरला में ऑल इंडिया कंपटीशन मैं लगभग 5000 प्रतिभागी ने भाग लिया जिसमें झारखंड राज्य के धनबाद जिले से वे इस खेल में तृतीय पुरष्कर पाए वही फर्स्ट रैंक पर बीएसएफ के जवान विजेता रहे। इस कंपटीशन में सीआरपीएफ, बीएसएफ तथा अन्य शूटर प्रतिभागी कंपटीशन में भाग लिए।

वहीं धनबाद राइफल क्लब के सदस्य ने बताया कि राजिंदर सिंह विरदी कांस्य पदक जीतकर धनबाद ही नहीं बल्कि झारखंड का भी नाम रोशन किया है। आज वैसे ही खिलाड़ी को धनबाद राइफल क्लब की ओर से स्वागत किया गया है।