HomeधनबादDhanbad: आगे रास्ता बंद! पूजा घूमने जाना है? इस सड़क से करें...

Dhanbad: आगे रास्ता बंद! पूजा घूमने जाना है? इस सड़क से करें आवागमन… देखें धनबाद के पंडालों का रूट चार्ट

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: इस वर्ष दुर्गा पूजा का मुख्य त्योहार दिनांक-09.10.2024 से दिनांक-12.10.2024 तक मनाया जाऐगा, जिसमें दिनांक-12.10.2023 को ही मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। उक्त अवसर पर धनबाद शहर के प्रमुख मार्गाे में यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से होगी।

1.ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा एवं सवारी वाहनों का परिचालन मार्ग एवं नो एंट्री पॉइंट :-दोपहर 03ः00 बजे से प्रातः 05ः00 तक।

◆राजगंज, बरवाड्डा की ओर आने वाले सभी प्रकार के सवारी वाहन ऑटो, ई-रिक्शा गोल बिल्डिंग, मेमको मोड़, सिटी सेन्टर, रेलवे स्टेशन, श्रमिक चैक होते हुए पुनः इसी रास्ते से वापस अपने गंतव्य स्थान की ओर जायेंगे।

◆निरसा, गोविन्दपुर, बलियापुर की ओर आने वाले सभी प्रकार के सवारी वाहन औटो, ई-रिक्शा गौल बिल्डिंग, मेमको मोड़, सिटी सेन्टर, रेलवे स्टेशन, श्रमिक चैक होते हुए पुनः इसी रास्ते से वापस अपने गंतव्य स्थान की ओर जायेंगे।

◆कतरास, पुटकी, केन्दुआडीह की ओर आने वाले वहन मटकुरिया चेकपोस्ट से वापस पुनः इसी रास्ते से वापस अपने गंतव्य की ओर जायेंगे।

◆सिन्दरी, झरिया की ओर से आने वाले वाहन धनसार चैक से वापस पुनः इसी रास्ते से वापस अपने गंतव्य की ओर जायेंगे। धनसार चैक से बैंकमोड़/शक्ति मंदिर के तरफ जाना वर्जित रहेगा।

◆भूदा, बलियापुर, हीरापुर झारखण्ड मैदान की तरफ से पुरानी बाजार मनईटाँड की ओर आने वाले वाहन बरमसिया पुल से वापस पुनः इसी रास्ते से अपने गंतव्य की ओर जायेंगे। बरमसिया पुल से मनईटाँड/पुरानी बाजार एवं हीरापुर की तरफ नो एंट्री रहेगा।

◆भूली, बिनोद बिहारी चैक के तरफ से आने वाले वाहन बिरसा मुंडा पार्क, मेमको मोड़, सिटी सेन्टर, रेलवे स्टेशन, श्रमिक चैक होते हुए पुनः इसी रास्ते से अपने गंतव्य की ओर जायेंगे।

◆धनबाद नगर से भुली की ओर जाने वाली गाड़ी ओवरब्रिज पर सुभाष चैक से होते हुए ओवरब्रिज के नीचे से वासेपुर होते हुए भूली जायेगी।

◆बिनोद बिहारी चोक से बेकार बाँध चैक/पोलिटेक्नीक काॅलेज एवं बेकार बाँध (चन्द्रशेेखर आजाद चैक) से पोलिटेकनिक काॅलेज के तरफ जाना वर्जित (नो एंट्री) रहेगा।

◆श्रमिक चैक से गया पुल/बैंकमोड़ के तरफ नो एंट्री रहेगा।


◆सरायढेला थाना मोड से स्टील गेट के तरफ नो एंट्री रहेगा।

◆कोलाकुसमा से स्टील गेट की ओर छव् म्छज्त्ल् रहेगा।

◆जे0सी0 मल्लिक, पटेल चैक, पानी टंकी, हटिया मोड़, प्रेम नगर गली, रणधीर वर्मा, अनुमंडल कार्यालय रोड़, भोला स्वीटस, रेलवे स्टेशन मजार की ओर से हीरापुर की तरफ नो एंट्री रहेगा।

यात्री बसों का परिचालन मार्गः

1. शहरी क्षेत्रों में दोपहर 02 बजे से सुबह 05 बजे तक यात्री बसों के प्रवेश पर पूर्ण पाबंदी होगी इस दौरान यात्री बसों के परिचालन हेतु निम्न मार्ग निर्धारित की गई है।

●धनबाद–बोकारो–राँची/राँची–बोकारो–धनबाद मार्ग से परिचालित होने वाले यात्री वाहन हेतु निम्न रूप से मार्ग का निर्धारण किया जाता है।

करकेन्द्र मोड़ ⇋ राजू यादव स्मारक (लोयाबाद बाजार) ⇋ सिजूआ नया मोड़ ⇋ पाण्डेयडीह ़⇋ तेतुलमारी थाना़ ⇋ शहीद शक्तिनाथ चैक ़⇋ विनोद बिहारी चैक़ ⇋ बिरसा मुंडा पार्क़ ⇋ मेमको मोड़़ ⇋ बरटांड बस स्टैंड (धनबाद)।

●जमशेेदपुर–पुरूलिया–धनबाद/धनबाद–पुरूलिया–जमशेदपुर मार्ग से परिचालित होने वाले यात्री वाहन हेतु निम्न रूप से निर्धारण किया जाता है।

नगिना बाजार (मोहलबनी चेकपोस्ट, ;ब्प्थ्द्ध सुदामडीह थाना ़⇋ जामाडोबा मोड़़ ⇋ पुटकी मोड़़ ⇋ करकेन्द मोड ़़⇋ करकेन्द मोड़ के उपरांत धनबाद–बोकारो–राँची/राँची– बोकारो–धनबाद मार्ग।

●सिन्दरी-झरिया होते हुए धनबाद आने वाली सभी यात्री वाहन हेतु निम्न रूप से मार्ग का निर्धारण किया जाता है।
इन्दिरा चैक झरिया़ ⇋ कतरास मोड ़़⇋ केन्दुआ़ ⇋ करकेन्द मोड़/करकेन्द मोड़ उपरांत राँची–बोकारो–धनबाद मार्ग।

●कतारास मोड़ से बाटा मोड़ होते हुए 04 नम्बर बस स्टैंड रोड़ वन वे रहेगा।

2.धनबाद रेलवे स्टेशन बस स्टैंड से यात्री बस श्रमिक चैक, सिटी सेन्टर, मेमको मोड़ के रास्ते जायेगी एवं पुनः वापसी इसी रास्ते से करेंगे।

3. निम्नलिखित स्थानों पर भारी वाहनों के लिए नो एंट्री 01:00PM से 05:00 AM तक

1. शहरी क्षेत्रों में माल वाहक (407/409/709) एवं अन्य भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर 24 घंटे पाबंदी होगी।

2. शहरी क्षेत्रों में स्थित प्रतिष्ठानां/दुकानों में माल, ढुलाई का समय सुबह 04 बजे से सुबह 11 बजे तक होगी।

3. आवश्यक सेवा अंतर्गत पेट्रोल/डीजल टैंकर एवं एल0पी0जी0 वाहक वाहनों को शहरी क्षेत्रों में प्रवेश सुबह 04 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा।

4. जोड़ापोखर थाना:

● सिन्दरी से पुटकी की ओर जाने वाले भारी वाहनोें का गौशाला ओ0पी0 के पास नो एंट्री रहेगा।

●बोकारो से धनबाद की ओर आने वाले भारी वाहनों का मोहलबनी ग्राउण्ड(सुदामडीह थाना) से आगे नो एंट्री रहेगा।

● पुटकी से सिन्दरी की ओर जाने वाले भारी वाहन आबोदेवी पेट्रोल पम्प (बोर्रागढ़ ओ0पी0) के बाद नो एंट्री रहेगा।

5. झरिया थाना:

●धनसार से कतरास मोड़ (झरिया) तक भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

●केन्दुआडीह से कतरास मोड़ तक भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

प्रवेश निषेध हेतु ड्रोप गेट:


ककरकेन्द मोड़ (पुटकी थाना), धनसार मोड़ ड्रोपगेट , झरिया थाना, कतरास मोड़ से केन्दुआडीह जाने वाला मार्ग में, बस्ताकोला से कतरास मोड़ आने वाला मार्ग में:

(विकास भवन, भगतडीह (राजापुर ओ0सी0पी0,  
 बस्ताकोला), सिन्दरी (गौशाला ओ0पी0 के पास) , बोर्रागढ़ (आबोदेवी पेट्रोल पम्प के पास), मोहलबनी ग्राउण्ड के पास (सुदामडीह थाना), गोल बिल्डींग, मेमको मोड़

सरायढेला/धनबाद/बैंकमोड/धनसार/कतरास थाना के पूजा पंडाल हेतु रूट चार्टः

1. सरायढे़ला थाना क्षेत्र:

●सरायढे़ला थाना मोड़ से स्टील गेट के तरफ चार पहिया वाहन एवं सार्वजनिक सवारी वाहन का परिचालन बंद रहेगा।

●सरायढे़ला थाना मोड़ से सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पी॰एम॰सी॰एच॰के बगल से होकर गुजरेगी, जो कोयला नगर की तरफ जायेगी।

●गोल बिल्डिंग की तरफ से आने वाली सभी प्रकार की वाहनों का परिचालन कोयला कुसमा तक ही रहेगा।

2. धनबाद थाना क्षेत्र:

●झारखण्ड मैदान पुजा पण्डाल में जाने के लिए हटिया मोड़, रण्धीर बर्मा चैक, डी॰आर॰एम॰ चैक, मजार होते हुए पम्पु तालाब से झारखण्ड मैदान तक जायेगी एवं वापस आयेगी। धनबाद ब्लाॅक, हीरापुर से भी वापसी का रास्ता रहेगा। वाच एण्ड वार्ड चैक से झारखण्ड मैदान पूजा पंडाल की ओर नो-इन्ट्री रहेगा।

3. बैंकमोड़/धनसार थाना क्षेत्र:

●झरिया थाना क्षेत्र से वाहनों द्वारा आने वाले श्रद्धालु धनसार चैक, हावड़ा मोटर्स होते हुए मनईटाँड़ पूजा पण्डाल एवं पुरानी बाजार पूजा पण्डाल जाने का रास्ता रहेगा। वापसी का रास्ता वही रहेगा।

●मटकुरिया तरफ से छोटी वाहनों द्वारा आने वाले श्रद्धालु नई दिल्ली मोड़, धनसार चैक, हाबर्ड़ा मोटर्स होते हुए मनईटाँड़ पूजा पण्डाल एवं पुरानी बाजार पूजा पण्डाल जाने का रास्ता रहेगा।

●मनईटाँड गोल बिल्डिंग से प्रसादी साव के पूजा पंडाल तक नो-इन्ट्री रहेगा और किसी भी वाहन का आवागमन बंद रहेगा।

●हावड़ा मोटर से मनईटाँड की ओर जानेवाली गाड़ी प्रसादी साव के पूजा पंडाल होते हुए तेल डिपो होकर बरमसिया रोड़ होते हुए जायेगी।

●टेलीफोन एक्सचेंज मोड़ से पानी टंकी-हावड़ा मोटर तक नो-इन्ट्री रहेगा और किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।

●आरा मोड़ पुल के नीचे से झारखण्ड मोड़ से जाने वाले रास्ते में संध्या 03ः00 बजे से सुबह 05ः00 बजे तक गाड़ियों का आवागमन बंद रहेगा।

●धनबाद नगर से भूली की ओर जाने वाली गाड़ी ओवर ब्रीज पर सुभाष चैक से होते हुए ओवर ब्रीज के नीचे से वासेपुर होते हुए भूली जायेगी।

पार्किंग स्थल:

◆धनबाद थाना:

1झारखण्ड मैदान/हरि मंदिर 1. हटिया चैक से गोल्फ ग्राउण्ड जाने वाली सड़क
2. हीरापुर ब्लाॅक मैदान
3. अभय सुंदरी गल्र्स हाई स्कूल
4. वाई0एम0सी0ओ0 रेलवे ग्राउण्ड/जेक एण्ड जील 
   स्कूल पार्किंग

झाडुडीह दुर्गा मंदिर  1. पोलिटेकनिक काॅलेज ग्राउण्ड एवं कार्मेल स्कूल के सामने

◆बैंकमोड़ थाना:

1. धनबाद नगर निगम/तेतुलतल्ला 1. रेलवे स्टेशन दक्षिण गेट सड़क के दोनों ओर
2. मटकुरिया शमशान रोड़ के दोनों तरफ

◆धनसार थाना:

मनईटाँड  1. प्राणजीवन एकाडमी स्कूल ग्राउण्ड
2. पुराना स्टेशन दूर्गा मंडप ग्राउण्ड

◆सरायढेला थाना:

स्टील गेट CISF परेड ग्राउण्ड/स्टील गेट सब्जी मंडी मैदान

◆कतरास थाना:

कतरास 1. सामुदायिक भवन (स्वास्तिक सिनेमा हाॅल के बगल)
2. गुहीबाँध बस स्टैण्ड
3. अंगारपथरा कतरी नदी किनारे (टेम्पो स्टैण्ड के पास)

निम्नलिखित थाना/स्थान में ड्रोप गेट/बैरिकेड लगाया जायेगा:

● सरायढेला थाना:

1 कोला कुसुमा मोड़
2 सी॰सी॰डब्ल्यू॰ (स्टील गेट)
3 स्टील गेट ड्रोपगेट बैरिकेड
4 पी॰एम॰सी॰एच॰ (स्टील गेट तालाब)
5 न्यू बैंक क्लोनी
6 सुभाश चैक
7 कोचा कुल्ही
8 न्यू क्लोनी मोड़-1
9 न्यू क्लोनी मोड़-2
10 चुना गोदाम
11 डा॰ के॰एन॰ मितल
12 दास टोला
13 साव पाड़ा
14 सरायढेला थाना मोड़

●धनबाद थाना:

1 रानी तालाब –
2 हटिया मोड़ (पानी टंकी)
3 जिला परिषद गेट
4 हटिया मोड़
5 पे्रम नगर (विजली चैक)
6 तिवारी होटल (रणधीर बर्मा)
7 हीरापुर टेलीफोन स्क्चेंज
8 बिहारीलाल चैधरी (पेट्रोल पम्प के पास)
9 अभय सुन्दरी स्कूल ड्रोपगेट
10 झारखण्ड मैदान (पूजा पंडाल के पूर्वी प्रवेश द्वार)
11 झारखण्ड मैदान (पूजा पंडाल के पष्चिमी प्रवेश द्वार)
12 बिनोद बिहारी चैक तथा मेमको मोड़
13 बिनोद नगर मोड़ (पानी टंकी के पास)
14 वाच एण्ड वाच (शनि मंदिर)
15 झारखण्ड मैदान के पास नो-इंट्री
16 श्रमिक चैक

●बैंक मोड़ थाना:

1 बिरसा चैक
2 झरिया पुल (रे टाॅकिज वाला गली के पास)
3 पंजाब नेशनल बैंक (टेलीफोन एक्सचेंज रोड)
4 हावड़ा मोटर
5 जोड़ा फाटक
6 मटकुरिया चेक पोस्ट

●धनसार थाना:

1 धनसार चेक पोस्ट
2 नई दिल्ली
3 शक्ति मंदिर के पास
4 बरमरिया चेक पोस्ट
5 मनईटाँड़ गोल बिल्डिंग
6 जोरा फाटक चांदमारी रोड़

●बरवाड्डा थाना:

1 मेमको मोड़ चैक – बैरिकेड 0204

●भूली ओ॰पी॰:

1 बी॰ब्लाॅक टेम्पु स्टैण्ड (झारखण्ड मोड़ जाने वाली सड़क)
2 बुधनी हटिया (झारखण्ड मोड़ जाने वाली सड़क)
3 सी॰ ब्लाॅक पानी टंकी मोड़ (हिरक रोड से 300 मीटर पहले)
4 झारखण्ड मोड़, भुली आने वाला रास्ता ’’ई’’ ब्लाॅक

●केन्दुआडीह थाना:

1 केन्दुआडीह बाजार के पूर्व मोड़ (गोधर केन्दुआडीह रोड)
2 केन्दुआडीह थाना दूर्गा मंदिर (खेरा रोड)
3 लहरा मंदिर (गोधर)
4 बाजार (केन्दुआडीह)
5 केन्दुआडीह थाना
6 पुराना थाना मोड़

●झरिया थाना:

1 कतरास मोड़ झरिया
2 लक्ष्मीनिया मोड़ झरिया
3 बाटा मोड़ झरिया
4 04 नम्बर झरिया
5 इन्दरा चैक झरिया

●जोड़ापोखर थाना:

1 फुसबंगला में शिव मंदिर के पास
2 जोड़ापोखर थाना के पास
3 शालीमार मछली पट्टी के पास
4 जामाडोबा चैाक तथा बाजार

●कतरास थाना:

1 स्वास्तिक सिनेमा हाॅल के बगल में
2 कतरास बस स्टैण्ड के पास
3 कतरी नदी सूर्य मंदिर के पास
4 छाताबाद पुल के पास वन-वे
5 स्वास्तिक सिनेमा हाॅल के बगल में पार्किंग स्थल
6 गुहीबाँध बस स्टैण्ड के पास पार्किंग स्थल

●सुदामडीह थाना:

1 मोहलबनी चेक पोस्ट (डिनोबली मोड़ से बिरसा पुल जाने वाली सड़क)

●निरसा थाना/कुमारधुबी ओ0पी0:

1 निरसा चैक
2 पुरानी जी0टी0 रोड़ में कुमारधुबी चैक स्थित रेलवे ब्रीज

●गोविन्दपुर थाना:

1 सहेबगंज रोड़
2 महिला प्रशिक्षण विद्यालय, गोविन्दपुर
3 मोहन पेट्रोल पम्प के पास
4 पोस्ट आॅफिस के पास
5 बलियापुर मोड़ एवं सुभाष चैक
6 बीच बाजार के पास
7 उपर बाजार, धनबाद मोड़
8 उपर  बाजार दूर्गा पंडाल के पास
9 वाणी मंदिर के पास
10 बरियो मोड़ के पास

मोटर साईकिल दस्ता- (शहरी क्षेत्रों में लगातार गश्त के लिए)

1.सरायढेला थाना मोड़ से स्टील गेट तक लगातार गश्त के लिए
2. पार्क मार्केट, हीरापुर रोड़ से झारखण्ड मैदान का क्षेत्र में लगातार गश्त के लिए
3. बिरसा चैक-पुराना बाजार से धनसार मोड़ तक लगातार गश्त के लिए
4. बिरसा चैक से मटकुरिया चेक पोस्ट तक लगातार गश्त के लिए

बता दें कि उपरोक्त यातायात व्यवस्था दिनांक-09.10.2024 से दिनांक-12.10.2024 तक प्रभावी रहेगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular