डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: शुक्रवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा रंगाटांड़ रेलवे कॉलोनी में गश्त के दौरान एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया। यह कार्रवाई दुर्गा मंडप के पास एक झोपड़ी में की गई।
झोपड़ी से अवैध शराब बरामद
गश्त के दौरान आरपीएफ की टीम ने एक झोपड़ी में संदिग्ध गतिविधियों को देखा। पूछताछ करने पर पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम रवि बासफोर (उम्र 30 वर्ष), निवासी पुराना कब्रिस्तान, रंगाटांड़, थाना धनबाद बताया। उसके पास एक सफेद प्लास्टिक का बोरा मिला, जिसे खोलने पर उसमें 2.5 लीटर क्षमता की पेप्सी की सात बोतलें पाई गईं। इन बोतलों में कुल 17.5 लीटर देशी शराब (महुआ) थी।
वैध कागजात नहीं दिखा सका आरोपी
पूछताछ के दौरान रवि बासफोर इस शराब को रखने के लिए कोई वैध कागजात या अनुमति पत्र नहीं दिखा सका। उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए माफी मांगी।
गवाहों की उपस्थिति में जब्ती और गिरफ्तारी
गवाहों की उपस्थिति में आरपीएफ ने 17.5 लीटर देशी शराब को जब्त कर लिया और आरोपी को दोपहर 12:30 बजे गिरफ्तार कर लिया। जब्त शराब और आरोपी को अग्रिम कार्रवाई के लिए मद्य निषेध विभाग को सौंप दिया गया है।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।