धनबाद। सर्व धर्म सामूहिक विवाह समिति की ओर से हिरापुर स्थित वेडिंग विल्स में नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, पदाधिकारियों तथा महिला विंग की सदस्यों द्वारा केक काटकर नववर्ष का स्वागत करते हुए की गई।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सामूहिक विवाह परिवार द्वारा नववर्ष मिलन समारोह आयोजित किया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि आगामी 18 जनवरी 2026 को समिति द्वारा लगातार 12वें वर्ष 101 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया जाएगा। अब तक कुल 70 जोड़ों का पंजीकरण हो चुका है।
अध्यक्ष ने बताया कि विवाह की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। बारात के लिए 50 टोटो की व्यवस्था की गई है, जबकि करीब 10 हजार बारातियों एवं सरातियों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है। सभी जोड़ों को उपहार स्वरूप गद्दा, कंबल, कपड़े, चादर, बर्तन एवं बक्से सहित अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की जाएगी।
समिति के उपाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद तिवारी ने बताया कि सभी जोड़ों को 13 जनवरी को गल्फ ग्राउंड, धनबाद में भूमि पूजन के पश्चात विवाह के जोड़े वितरित किए जाएंगे। उन्हीं जोड़ों को पहनकर 18 जनवरी को विवाह समारोह में उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
उन्होंने यह भी बताया कि 17 जनवरी की शाम 5 बजे से गल्फ ग्राउंड, धनबाद में संगीत एवं मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। विवाह समारोह के लिए बैंड-बाजा रामगढ़ से मंगाया गया है।
आज की बैठक में सर्व धर्म सामूहिक विवाह समिति के सभी पदाधिकारी, सदस्य एवं महिला विंग की सदस्याएं उपस्थित रहीं।

