मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: जिला खनन टास्क फोर्स ने अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंगलवार को शिव शंभू हार्डकोक, टुंडी रोड, गोविंदपुर में औचक जांच की। यह जांच उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर की गई, जिसका नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) राजेश कुमार ने किया।
इस जांच के दौरान टीम को शिव शंभू हार्डकोक परिसर में लगभग 700 टन हार्ड कोक और 500 टन कच्चा कोयला मिला। एसडीओ राजेश कुमार ने बताया कि खान निरीक्षक सुमित प्रसाद और गोविंदपुर थाना प्रभारी रुस्तम की उपस्थिति में यह कार्रवाई की गई।
जांच के बाद हार्ड कोक प्लांट के संचालक शंभू नाथ अग्रवाल से कोयले और हार्ड कोक के परिवहन से संबंधित दस्तावेज़, लाइसेंस, सीटीओ और अन्य कागजात की मांग की गई। हालांकि, पर्याप्त समय देने के बावजूद संचालक द्वारा कोई दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं किए गए।
4 अक्टूबर तक कागजात प्रस्तुत करने के निर्देश:
संचालक शंभू नाथ अग्रवाल को निर्देश दिया गया है कि वह 4 अक्टूबर 2024 को सुबह 10 बजे तक खनन कार्यालय में सभी आवश्यक कागजात प्रस्तुत करें। साथ ही, कोयले और हार्ड कोक को यथास्थिति में रखने का जिम्मा सौंपा गया है।
खनन टास्क फोर्स की इस कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में खनन से जुड़े अन्य कारोबारियों के बीच भी हलचल मची हुई है। जिला प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि अवैध खनन और भंडारण के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।