HomeधनबादDhanbadDhanbad: विश्व अल्पसंख्यक दिवस पर समाहरणालय में सेमिनार का आयोजन, कल्याणकारी योजनाओं...

Dhanbad: विश्व अल्पसंख्यक दिवस पर समाहरणालय में सेमिनार का आयोजन, कल्याणकारी योजनाओं पर हुई चर्चा

संवाददाता, धनबाद: विश्व अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर समाहरणालय स्थित सभागार में कल्याण विभाग द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कल्याण पदाधिकारी नियाज अहमद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह, सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर विनीता कुमारी सहित अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलन कर किया।

इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी नियाज अहमद, अंचल अधिकारी पुटकी विकास आनंद, अंचल अधिकारी धनबाद शशिकांत सिंकर और सहायक कुल सचिव बीबीएमकेयू सहित अन्य वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने बताया कि इस दिवस का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों की सुरक्षा और उनके कल्याण के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना है।

सेमिनार के दौरान बताया गया कि हर वर्ष 18 दिसंबर को भारत में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य धार्मिक, सांस्कृतिक, भाषाई और जातीय अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा और उन्हें सशक्त करना है। इस दिन समाज को इन समुदायों की चुनौतियों और मुद्दों पर ध्यान देने का संदेश दिया जाता है।

जिला कल्याण पदाधिकारी नियाज अहमद ने अल्पसंख्यक समुदायों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धनबाद जिले में शैक्षणिक विकास, गरीबों के उत्थान, छात्रवृत्ति योजना, छात्रावास की व्यवस्था, बेरोजगारों को ऋण, चिकित्सा अनुदान, वन पट्टा वितरण और कम दर पर दुकान उपलब्ध कराने जैसी योजनाओं से कई लाभार्थियों को मदद पहुंचाई गई है।

कार्यक्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular