बुधवार को वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बरवाअड्डा थाना के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया। यह नया भवन उदयपुर में बनाया गया है और इसका निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भवन निर्माण से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातों पर दिशा-निर्देश दिए और थाना प्रभारी को जल्द नए भवन में शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया।
नए थाना भवन में थाना प्रभारी कक्ष, वेटिंग हॉल, सहायता केंद्र, सिरिस्ता, रिकॉर्ड रूम, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, महिला व पुरुष हाजत, सभागार, जवानों व पदाधिकारियों के लिए विश्राम कक्ष, किचन, बाथरूम, शौचालय, इंट्रोगेशन रूम, वायरलेस रूम, सीसीटीएनएस सहित सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
इस दौरान प्रभात कुमार ने कृषि बाजार स्थित पुराने थाना भवन का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में लंबित कांडों की जानकारी ली गई और निर्धारित समयावधि में निपटारा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। न्यायालय द्वारा निर्गत कुर्की, वारंट व इश्तेहार से संबंधित मामलों की शीघ्र तामिला करने की बात कही गई।
थाना परिसर की साफ-सफाई, स्टेशन डायरी, विजिटर रजिस्टर, मालखाना की स्थिति का भी जायजा लिया गया और आवश्यक सुधार हेतु निर्देश दिए गए। महिला हेल्प डेस्क, सिरिस्ता, वितंतु कक्ष तथा महिला एवं पुरुष हाजत की व्यवस्था को बेहतर करने पर बल दिया गया।
निरीक्षण के दौरान स्पष्ट किया गया कि सभी पदाधिकारी व जवान वर्दी में रहकर ड्यूटी करेंगे और थाना आने वाले फरियादियों से शालीन व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। निरीक्षण के समय थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि समेत सभी पदाधिकारी व जवान उपस्थित थे।