मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Dhanbad जोगता थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ शादी का झाँसा देकर दो साल तक यौन शोषण करने और कल सड़क पर सिंदूर लगाने का मामला सामने आया है। सिंदूर लगाने के बाद आरोपी लड़के ने नाबालिग की पिटाई भी की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सीडब्लूसी में प्रस्तुत हुई नाबालिग:
आज बाल कल्याण समिति (सीडब्लूसी) के समक्ष नाबालिग को प्रस्तुत किया गया। सीडब्लूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने बताया कि पूरी टीम ने बच्ची से बातचीत की। बताया गया कि राजगंज कॉलेज की नाबालिग छात्रा 31 मई को अपने प्रेमी के साथ कोल्हापुर, महाराष्ट्र भाग गई थी और उसका कहना है कि उसकी शादी हो चुकी है। लड़का फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता है।
परिवार ने दर्ज कराया अपहरण और पॉक्सो का मामला:
परिवार के लोग बच्ची को खोजते-खोजते थक गए थे और कल थाने में अपहरण व पॉक्सो का मामला दर्ज कराया। आरोपी लड़का खुद थाने पहुंच गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। नाबालिग की काउंसलिंग सीडब्लूसी में हुई और उसे उसकी मां को सौंप दिया गया।
बच्ची को हर तरह से सपोर्ट:
सीडब्लूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने बताया कि बच्ची को हर तरह से सपोर्ट दिया जाएगा। एक अन्य मामले में चांदमारी की नाबालिग को गर्म छड़ से दागने के आरोपी को धनसार प्रभारी ने सीडब्लूसी और डीएलएसए में प्रस्तुत किया। आरोपी ने बताया कि उसका रुपया चोरी हो गया था और उसने बच्ची को डांट-फटकार की थी, लेकिन गर्म छड़ से नहीं दागा था।
बच्ची की नानी और नानी की सौतन को भी चाइल्ड लाइन की टीम ने सीडब्लूसी और डीएलएसए में प्रस्तुत किया। सीडब्लूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने पीड़ित बच्ची और आरोपी से धनसार प्रभारी की मौजूदगी में वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत कराई, जिसमें होप हाउस की अधीक्षक पूजा सिंह ने भी सहयोग दिया।
जाँच कर दोषी को भेजें जेल: डीएलएसए सचिव
बाद में सभी लोगों को डीएलएसए सचिव अवर न्यायाधीश राकेश रोशन के कार्यालय में बातचीत कराई गई। डीएलएसए सचिव ने प्रभारी से कहा कि जाँच कर दोषी को जेल भेजें।
सीडब्लूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने कहा कि नानी द्वारा सरेंडर करने के पश्चात बालिका को मुख्यधारा में लाने की कोशिश की जाएगी। फिलहाल बच्ची बालिका गृह में है। आज की बैठक में डीएलएसए सचिव, सीडब्लूसी अध्यक्ष और सदस्य डा. प्रेम कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे। सदस्य डा. मीरा सिन्हा ने बच्ची से बात की।
गैंगरेप पीड़िता के संदर्भ में आज डीएलएसए सचिव के ऑफिस में बैठक हुई जिसमें सीडब्लूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी, सदस्य डा. प्रेम कुमार, धनसार प्रभारी मनोज कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे। पीड़िता शुरू से बहुत कुछ छिपा रही थी, जैसे कि वह घनुवाडीह की रहनेवाली नहीं बल्कि निरसा क्षेत्र की है। धनसार पुलिस ने लड़की की मां को भी होप हाउस ले जाकर बेटी से बातचीत कराई। लड़की की मां ने बताया कि इसके पूर्व भी बच्ची घर से गायब हुई थी।
(रिपोर्ट: धनबाद संवाददाता)
यह भी पढ़ें –
- Dhanbad – खड़ी ट्रक में कार ने मारी जोरदार टक्कर कि उड़ गए परखच्चे : हादसे में एक महिला की मौत एक बुरी तरह घायल
- जनता दरबार में डीसी ने फरियादियों की सुनी समस्या, निदान का दिया निर्देश
- पीसी एंड पीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक संपन्न, अल्ट्रासाउंड केंद्रों की निगरानी और रजिस्ट्रेशन पर हुई चर्चा
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।