धनबाद – रात को बंद की दुकान, सुबह मिला राख का ढेर : शॉर्ट सर्किट ने एक रात में राख कर दी दीपक किराना स्टोर

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद। बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत जानकी कॉम्प्लेक्स के समीप स्थित दीपक किराना स्टोर में बीती देर रात शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

अहले सुबह लोगों ने देखा धुआं और लपटें

बुधवार की अहले सुबह करीब तीन बजे आसपास के लोगों ने दुकान से धुआं और आग की तेज लपटें उठती देखीं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने तुरंत बरवाअड्डा थाना पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची

सूचना मिलते ही बरवाअड्डा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग को बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था।

चार लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान

इस अगलगी की घटना में करीब चार लाख रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। दुकान में रखे किराना सामान के साथ-साथ अलमारी में रखी लगभग एक लाख रुपये नगद राशि भी पूरी तरह जल गई।

रात में दुकान बंद कर घर चले गए थे दुकानदार

दुकान मालिक दीपक साव ने बताया कि वह मंगलवार रात करीब दस बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। बुधवार की अहले सुबह करीब तीन बजे पड़ोसियों से फोन पर आग लगने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि पूरी दुकान जलकर खाक हो चुकी थी।

मनी ट्रांसफर का भी होता था काम

बताया गया कि दीपक किराना स्टोर में किराना सामान की बिक्री के साथ-साथ वाहन चालकों के लिए मनी ट्रांसफर का कार्य भी किया जाता था, जिस कारण दुकान में नगद राशि रखी हुई थी।

शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा आग का कारण

आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आग से हुए नुकसान का विस्तृत आकलन किया जा रहा है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....