डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: भारतीय रेल अपने अजीबो–गरीब कारनामों की वजह से हमेशा चर्चा में रहती है। ताजा मामला संबलपुर से गोरखपुर जा रही मौर्य एक्सप्रेस का है जिसके एसी बोगी में अचानक सांप दिखने से चलती ट्रेन में यात्रियों के बीच हड़कंप मच गई और यात्री इधर–उधर भागने लगे।
धनबाद पहुंचते ही सामान छोड़ ट्रेन से कूदे यात्री
वहीं, ट्रेन के धनबाद पहुंचते ही थर्ड एसी के बी-5 के यात्री सामान छोड़ कर दौड़ते-भागते ट्रेन से कूदते हुए नजर आए।
मामले की जानकारी मिलते ही आरपीएफ की टीम पहुंची, पर काफी खोजने के बाद भी सांप नहीं मिला। वहीं, सांप के कारण यात्रियों ने ट्रेन को खुलने नहीं दिया और लगभग 45 मिनट तक धनबाद स्टेशन पर ही गाड़ी खड़ी रही। यात्रियों की मांग थी कि कोच से सांप को निकाला जाए, उसके बाद ही वे सवार होंगे। घटना बुधवार रात की है।
भूली के स्नेक सेवर बजरंगी यादव को भेजा गया धनबाद से चित्तरंजन
इधर,काफी देर तक मान-मनौव्वल के बाद भी जब यात्री ट्रेन पर सवार होने को तैयार नहीं हुए तो रेलवे ने भूली के स्नेक सेवर बजरंगी यादव को बुलाया। बजरंगी अपने दो सहयोगी विशाल यादव व प्रदीप दास के साथ पहुंचे। रेलवे ने उन्हें बी-5 कोच से धनबाद से चित्तरंजन तक भेजा।
रास्ते भर स्नेक सेवर की टीम सांप को ढूंढती रही, पर उन्हें सांप नहीं मिला। इस दौरान यात्री भी जागे रहे। स्नेक सेवर की टीम ने पूरा डिब्बा खंगाला और चित्तरंजन में उतर गई। बजरंगी ने बताया कि मौर्य एक्सप्रेस में सांप की सूचना पर रेलवे ने धनबाद से चित्तरंजन तक भेजा था। काफी कोशिश की, पर सांप नहीं मिला।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।