धनबाद SSP ने बरवाअड्डा और गोविंदपुर थानेदार को किया लाइन क्लोज

KK Sagar
1 Min Read
प्रतिकात्मक फोटो

धनबाद : धनबाद पुलिस महकमे में उस वक्त हलचल मच गई, जब एसएसपी प्रभात कुमार ने लापरवाही के आरोप में दो थानेदारों को लाइन हाजिर कर दिया। गोविंदपुर के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मोहम्मद रुस्तम और बरवाअड्डा के थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि पर कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन में तैनात किया गया है।

🛑 क्या है वजह?

सूत्रों के अनुसार, हाल ही में हुई क्राइम मीटिंग में कुछ थानों के कामकाज पर सवाल उठे थे। कई थाना प्रभारी प्रदर्शन में पिछड़ गए, जिन्हें चेतावनी दी गई थी कि सुधार नहीं लाए तो कार्रवाई तय है। आखिरकार एसएसपी ने कड़ा कदम उठाते हुए दो अफसरों को हटा दिया।

🔍 कौन है निशाने पर?

बरोरा थाना क्षेत्र के कुछ अधिकारियों पर भी गाज गिर चुकी है। साफ संदेश है – “काम में लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं!”

📋 क्या बोले एसएसपी?

एसएसपी प्रभात कुमार लगातार थानों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं और कामकाज की रिपोर्ट के आधार पर अधिकारियों की जवाबदेही तय कर रहे हैं। उनका स्पष्ट निर्देश है – “जो बेहतर प्रदर्शन करेगा, वही टीम में रहेगा।”

📌 पुलिस महकमे में साफ संकेत – काम करो, नहीं तो बाहर हो!

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....