HomeधनबादDhanbadDhanbad: एसएसपी ने नक्सल प्रभावित बूथों का किया निरीक्षण, सुरक्षा बलों को...

Dhanbad: एसएसपी ने नक्सल प्रभावित बूथों का किया निरीक्षण, सुरक्षा बलों को भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के निर्देश

संवाददाता, धनबाद। आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने मंगलवार को नक्सल प्रभावित टुंडी और मनियाडीह थाना क्षेत्रों के बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस द्वारा लगातार ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया जा रहा है। इसी क्रम में एसएसपी ने विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा कर ग्रामीणों को निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

इसके अलावा, एसएसपी ने मनियाडीह में स्थित सुरक्षा बलों के आवासन स्थल का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने बिजली, पानी, शौचालय, स्वच्छता और खान-पान जैसी बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा की और व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

एसएसपी जनार्दनन ने टुंडी के प्रतापपुर अंतर जिला चेक पोस्ट का निरीक्षण करते हुए वहां तैनात अधिकारियों और जवानों को सतर्कता बरतने और अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ मिलकर लगातार गश्त करने और ग्रामीणों के साथ समन्वय बनाते हुए शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने की दिशा में प्रयासरत रहने का निर्देश दिया।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular