धनबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) एच. पी. जनार्दनन ने जिले में कानून व्यवस्था को सख्त करने के लिए बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। उन्होंने लापरवाही बरतने के आरोप में एक इंस्पेक्टर सहित छह थाना प्रभारियों को लाइन क्लोज कर दिया है और उनकी जगह नए दारोगाओं को जिम्मेदारी सौंपी है।
सबसे बड़ा बदलाव निरसा थाना में
निरसा थाना प्रभारी मनजीत कुमार सिंह, जो अपनी तेजतर्रार कार्यशैली के लिए जाने जाते थे, को हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है। उनकी जगह कतरास सर्किल इंस्पेक्टर अनिल शर्मा को निरसा थाना की कमान सौंपी गई है।
लोयाबाद थाना को मिला नया प्रभारी
सरायढेला के सब-इंस्पेक्टर पीकू प्रसाद को लोयाबाद थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि अब तक लोयाबाद की जिम्मेदारी संभाल रहे सत्यजीत राय को लाइन क्लोज कर दिया गया है।
बैंक मोड़ और जोगता थाना में बदलाव
बैंक मोड़ में पदस्थापित पवन कुमार को जोगता थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं, लोयाबाद के सब-इंस्पेक्टर राहुल कुमार सिंह को सुदामडीह थाना की कमान दी गई है।
अन्य थाना क्षेत्रों में भी फेरबदल
- पूर्वी टुंडी से राजेश लोहारा को कुमारडूबी थाना प्रभारी बनाया गया है।
- गोविंदपुर में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर मनिता कुमारी को मुनिडीह ओपी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।
- पुलिस लाइन में तैनात मंगल प्रसाद कुजूर को खरखरी थाना का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
खरखरी थाना पर विशेष नजर
जनवरी में खरखरी में हुई हिंसा के बाद यह इलाका सुर्खियों में रहा था। पुलिस ने यहां के कुख्यात अपराधी और “डॉन” कहे जाने वाले कारू यादव को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा था।
संकेत साफ: लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई
धनबाद एसएसपी एच. पी. जनार्दनन ने इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल से स्पष्ट कर दिया है कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह कदम उन अधिकारियों के लिए चेतावनी है, जो अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरत रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, कई अन्य पुलिस अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है, क्योंकि एसएसपी की निगाहें अभी और कई थाना प्रभारियों पर टिकी हुई हैं।