धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार ने जिले के चार थाना प्रभारियों को नए थाने की जिम्मेदारी सौंपी है। आदेश के अनुसार सरायढेला थाना में पदस्थापित सत्यजीत को बलियापुर थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं बैंक मोड़ थाना में पदस्थापित सुमन सौरव को भौरा ओपी का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
बैंक मोड़ थाना में ही कार्यरत मैथ्यू एकता को कुमारडुबी ओपी का प्रभारी बनाया गया है, जबकि धनबाद थाना में पदस्थापित ललित रंजन भगत को महुदा थाना का थाना प्रभारी बनाया गया है।
इधर, क्राइम कंट्रोल में विफल रहने के आरोप में बलियापुर थाना प्रभारी आशीष भारती और भौरा ओपी प्रभारी रंजीत राम को आज लाइन क्लोज कर दिया गया। दो दिन पहले ही कुमारडुबी ओपी प्रभारी को भी लाइन क्लोज किया गया था।
गौरतलब है कि एसएसपी प्रभात कुमार ने अपने तीन माह के कार्यकाल में जिले के सभी थाना व ओपी प्रभारियों के कार्य की समीक्षा की थी। समीक्षा में एक दर्जन से अधिक थाना प्रभारियों की कार्यप्रणाली असंतोषजनक पाई गई थी।

