मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: विश्व मानक दिवस के अवसर पर स्टेकहोल्डर्स कॉन्क्लेव का आयोजन होटल कोल कैपिटल में किया गया। इस आयोजन में उद्योग संगठनों, हॉलमार्किंग केंद्रों और ज्वेलर्स ने भाग लिया और आर्थिक विकास में मानकीकरण की महत्वपूर्ण भूमिका पर गहन चर्चा की।
मुख्य अतिथि, झारखंड उद्योग और व्यापार संघ के महासचिव राजीव शर्मा ने कहा, “मानकीकरण से व्यवसायों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में मदद मिलती है और उपभोक्ताओं के लिए उत्पादों एवं सेवाओं पर भरोसा बढ़ता है।” उन्होंने मानकीकरण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह न केवल व्यापारिक विकास के लिए आवश्यक है, बल्कि उपभोक्ता संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण है।
बीआईएस (भारतीय मानक ब्यूरो) के वरिष्ठ निदेशक और प्रमुख एसके वर्मा ने कॉन्क्लेव के उद्देश्य और इस वर्ष के विश्व मानक दिवस 2024 के विषय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार का विषय “साझा दृष्टिकोण एक बेहतर दुनिया के लिए: उद्योग, नवाचार और इन्फ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से एआई” पर आधारित है।
कार्यक्रम के दौरान पैनल चर्चाएं और तकनीकी सत्र आयोजित किए गए, जिनमें “उत्पाद प्रमाणीकरण पर हाल के दिशानिर्देश” और “एसडीजी 9: उद्योग, नवाचार और इन्फ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से सतत विकास” पर विशेष रूप से चर्चा की गई। बीआईएस जमशेदपुर के विशेषज्ञों ने अपने अनुभव साझा किए और तकनीकी दृष्टिकोण से मानकीकरण की भूमिका पर प्रकाश डाला।
इस कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य व्यापार, उद्योग और उपभोक्ता कल्याण पर मानकीकरण के प्रभाव के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। अंत में, सभी स्टेकहोल्डर्स ने मानकीकरण प्रथाओं को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया।