HomeधनबादDhanbadDhanbad: धनबाद में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर चला सख्त अभियान, ऑटो-टोटो...

Dhanbad: धनबाद में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर चला सख्त अभियान, ऑटो-टोटो चालकों से वसूले गए 65 हजार रुपये जुर्माना

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: शहर में डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी और मोटरयान निरीक्षक अभय कुमार के नेतृत्व में पूजा टॉकीज के पास ऑटो और टोटो चालकों के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर एक विशेष जांच और जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले ड्राइवरों पर सख्त कार्रवाई की गई और कुल 65,000 रुपये का चालान काटा गया।

इस दौरान ऑटो और टोटो चालकों को ड्रेस कोड का पालन करने के निर्देश दिए गए। टोटो चालकों के लिए नीली ड्रेस और ऑटो चालकों के लिए खाकी ड्रेस पहनने का आदेश दिया गया। अभियान के तहत कई चालकों के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस नहीं पाए गए, जिस पर उनका भी चालान काटा गया।

इस मौके पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार, एमवीआई शुभम कुमार, हरीश कुमार और परिवहन विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। अभियान का उद्देश्य चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और नियमों के पालन को सुनिश्चित करना था।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular