Dhanbad के नए जिला विधिक सेवा प्राधिकार डालसा के सचिव पद पर अवर न्यायाधीश राकेश रोशन ने पदभार ग्रहण कर लिया है। बता दें कि राकेश रोशन ने अवर न्यायाधीश निताशा बारला से ग्रहण किया।
निताशा बरला ने सिविल जज सिनियर डिवीजन के पदभार के रूप में ग्रहण किया
वहीं झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश पर न्यायाधीश निताशा बरला ने सिविल जज सिनियर डिवीजन के पदभार के रूप में ग्रहण किया। मौके पर लीगल एंड डिफेंस काउंसिल सिस्टम कार्यालय धनबाद में डालसा सचिव राकेश रोशन को गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
निताशा बारला को गुलदस्ता देकर दी गई विदाई
वहीं इधर निताशा बारला को गुलदस्ता देकर विदाई दी गई। इस मौके पर एलएडीसीएस चीफ कुमार विमलेंदु, डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, सहायक सुमन पाठक, स्वाति कुमारी, मुस्कान समेत अन्य लोगों उपस्थित थे।