Homeजमशेदपुर1 मई से पटरी पर लौट आई धनबाद-टाटा स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस :...

1 मई से पटरी पर लौट आई धनबाद-टाटा स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस : जनरल टिकट सहित सेकंड सिटींग और एसी चेयर कार भी उपलब्ध

मिरर मीडिया : करीब 2 साल बाद धनबाद-टाटा स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस आज एक मई से फिर पटरी पर लौट गई। यात्रियों को जनरल टिकट के साथ-साथ सेकंड सेटिंग और एसी चेयर कार में भी सफर करने का इसमें मौका मिलेगा। बता दें कि कोरोना के कारण 22 मार्च 2020 में ट्रेन बंद होने के बाद अब रेलवे ने इस ट्रेन को हरी झंडी दी है। वहीं स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस के टाइम टेबल और ठहराव में भी फेरबदल किया गया है।  धनबाद से खुलने के बाद पहला ठहराव आद्रा स्टेशन पर होगा। आद्रा से टाटा के बीच सभी स्टेशनों पर रुकेगी। पाथरडीह में इस ट्रेन का इंजन बदलेगा। इसके बाद भी वाणिज्यिक ठहराव हटा लिया गया है। ठहराव हट जाने से झरिया और सिंदरी क्षेत्र की बड़ी आबादी को परेशानियों का सामना करना होगा।

एक्सप्रेस बन जाएगी धनबाद होकर चलने वाली 6 पैसेंजर ट्रेनें

धनबाद होकर चलने वाली छह पैसेंजर ट्रेनें एक मई से एक्सप्रेस बन कर चलेंगी। इनमें आसनसोल गया मेमू, गया आसनसोल मेमू ,आसनसोल वाराणसी मेमू , वाराणसी आसनसोल मेमू, बर्धमान हटिया मेमू और हटिया बर्धमान मेमू शामिल हैं। इन ट्रेनों के एक्सप्रेस बनने के बाद भी इनके ठहराव और कोच में कोई बदलाव नहीं होगा। पहले की तरह सभी रेलवे स्टेशन और हॉल्ट में रुकेंगी। हालांकि न्यूनतम किराया मेल एक्सप्रेस के तर्ज पर लागू होगा। पैसेंजर ट्रेनों का न्यूनतम किराया ₹10 है। इन ट्रेनों का न्यूनतम किराया अब ₹30 होगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular