मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार और इस्कॉन के स्वामी चिन्मय कृष्णदास की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को हिंदू राष्ट्र समन्वय समिति ने रणधीर वर्मा चौक पर जोरदार आंदोलन किया। आंदोलन के दौरान समिति के सदस्यों ने भारत सरकार से कड़े कदम उठाने की अपील की और नारेबाजी की।
इस मौके पर विधायक राज सिन्हा ने आंदोलन स्थल पर पहुंचकर समिति को अपना समर्थन दिया। मीडिया से बात करते हुए राज सिन्हा ने कहा, “बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार अत्यंत निंदनीय हैं। मैं इस आंदोलन का पूरा समर्थन करता हूं और भारत सरकार से अपील करूंगा कि इस मुद्दे पर सख्त कदम उठाए। हमारी सरकार हमेशा से हर वर्ग के हित में काम करती आई है और आगे भी करेगी।
“स्थिति और भयावह हो सकती है,” समिति अध्यक्ष की चेतावनी, आंदोलन रहेगा जारी
समिति के अध्यक्ष निशांत दास ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार अब असहनीय हो गए हैं। उन्होंने कहा, “हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि बांग्लादेश में हो रहे इन अत्याचारों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। हमारी प्रमुख मांग है कि स्वामी चिन्मय कृष्णदास को तुरंत रिहा किया जाए। अगर इन घटनाओं को समय रहते नहीं रोका गया, तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है।”
समिति ने यह भी चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा। निशांत दास ने कहा, “हिंदुओं के साथ जो हो रहा है वह चिंताजनक है। अगर इसे नहीं रोका गया, तो इसका प्रभाव भारत पर भी पड़ सकता है। हम सभी हिंदुओं से अपील करते हैं कि वे एकजुट होकर इन अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाएं।”
आंदोलन स्थल पर हुआ जोरदार प्रदर्शन
आंदोलन के दौरान हिंदू राष्ट्र समन्वय समिति के सदस्यों ने बैनर-पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन किया और बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए भारत सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की।
यह आंदोलन स्थानीय नागरिकों और अन्य संगठनों का ध्यान आकर्षित करने में सफल रहा। समिति ने इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आवाज उठाने की योजना बनाई है।