संवाददाता, धनबाद: गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में किया जाएगा। इस संबंध में समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
उपायुक्त ने बताया कि मुख्य समारोह में विभिन्न प्लाटूनों द्वारा परेड का प्रदर्शन होगा और विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरकारी कर्मियों, पुलिस अधिकारियों, राजस्व कर्मियों, पंचायत सेवकों और जनसेवकों को सम्मानित किया जाएगा। शाम को न्यू टाउन हॉल में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
झांकियों में दिखेंगी सरकार की योजनाएं
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि झांकियों में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को रचनात्मक रूप से प्रदर्शित किया जाए और झांकियों के माध्यम से समाज को प्रेरणादायक संदेश दिए जाएं। झांकियों से पहले स्कूली बच्चों द्वारा ड्रिल प्रस्तुत की जाएगी।
परेड में विभिन्न बलों की रहेगी भागीदारी
गणतंत्र दिवस पर जिला सशस्त्र बल, झारखंड सशस्त्र बल, एनसीसी, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, और होमगार्ड के प्लाटून परेड में हिस्सा लेंगे। परेड का पूर्वाभ्यास 20 से 23 जनवरी तक होगा और 24 जनवरी को उपायुक्त व वरीय पुलिस अधीक्षक अंतिम पूर्वाभ्यास का निरीक्षण करेंगे।
रणधीर वर्मा स्टेडियम में 26 जनवरी को सुबह 9 बजे उपायुक्त माधवी मिश्रा झंडोत्तोलन करेंगी। इसके बाद जिले के विभिन्न स्थानों पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।
ये विभाग निकालेंगे झांकियां
मुख्य समारोह में समाज कल्याण, स्वास्थ्य, उत्पाद, टाटा स्टील जामाडोबा, बीसीसीएल, जिला शिक्षा अधीक्षक, वन, अग्निशामक, कृषि, पुलिस, डीआरडीए, आईसीडीएस, जनसंपर्क, आपूर्ति, गव्य, नगर निगम, जेएसएलपीएस, सहकारिता, बैंकिंग, पीएचईडी, परिवहन और जिला उद्योग केंद्र सहित कई विभागों की झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगी।
बैठक में समारोह स्थल की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण, सुरक्षा, जनप्रतिनिधियों और गणमान्य अतिथियों के बैठने की व्यवस्था, और शहर के प्रमुख चौकों पर विद्युत सजावट के निर्देश दिए गए।
बैठक में उपायुक्त माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, सिटी एसपी अजीत कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, और अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हुए। टाटा स्टील, बीसीसीएल, और एमपीएल के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।