HomeधनबादDhanbadDhanbad: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत बाघमारा से चिरकुंडा तक शिविरों...

Dhanbad: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत बाघमारा से चिरकुंडा तक शिविरों का सफल आयोजन, रविवार को भी जिले के सभी केंद्रों में जारी रहेगा कैंप

मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Dhanbad महिला आत्मसम्मान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत शनिवार, 3 अगस्त 2024, से बाघमारा, बलियापुर, गोविंदपुर, कलियासोल निरसा, पूर्वी टुंडी, तोपचांची एवं टुंडी के सभी पंचायत के साथ साथ धनबाद नगर निगम एवं चिरकुंडा नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में शिविरों का आयोजन किया गया।

शिविरों में महिलाओं ने आवेदन जमा किए। आवेदनों की पोर्टल पर ऑनलाइन इंट्री करने के लिए वीएलई मौजूद रहे। शिविरों का आयोजन आगामी 10 अगस्त तक किया जाएगा। वहीं उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर रविवार, 4 अगस्त 2024, को भी जिले के सभी केंद्रों में कैंप लगाया जाएगा।

शिविरों के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन के लिए अपर समाहर्ता विनोद कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी सहित जिले के वरीय पदाधिकारियों ने विभिन्न प्रखंडों का दौरा किया। शिविरों में संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी भी मौजूद रहे।

विधायक टुंडी मथुरा प्रसाद महतो ने तोपचांची में आयोजित शिविर का उद्घाटन किया।

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को रोजमर्रा की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए प्रतिमाह एक हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। प्रत्येक माह की 15 तारीख तक सरकार उनके एकल लिंक्ड बैंक खाते में राशि क्रेडिट करेगी।

उन्होंने बताया कि लाभुकों के लिए पात्रता को सरल रखा गया है। आवेदिका झारखण्ड की निवासी होनी चाहिए। उनकी आयु 21 वर्ष से अधिक एवं 50 वर्ष से कम होनी चाहिए। आवेदिका का आधार लिंक्ड सिंगल (एकल) बैंक खाता होना चाहिए। जिनका बैंक खाता आधार लिंक्ड नहीं है वे भी योजना का लाभ दिसम्बर – 2024 तक उठा सकतीं हैं। मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड होना चाहिए। आवेदिका का परिवार झारखण्ड राज्य के अंत्योदय अन्न योजना (पीला राशन कार्ड), पूर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ कार्ड (गुलाबी राशन कार्ड)/केरोसिन ओइल राशन कार्ड (सफेद राशन कार्ड)/हरा रंग का पृथक राशन कार्ड धारी होना चाहिए।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular