HomeधनबादDhanbadDhanbad: धनबाद स्टेशन पर यात्रियों के मोबाइल चुराने वाले तीन भाई-बहन गिरफ्तार

Dhanbad: धनबाद स्टेशन पर यात्रियों के मोबाइल चुराने वाले तीन भाई-बहन गिरफ्तार

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: मिशन यात्री सुरक्षा के तहत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और CIB (Crime Intelligence Branch) की संयुक्त टीम ने धनबाद रेलवे स्टेशन पर तीन चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से तीन चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी भाई-बहन हैं, जिनकी पहचान सन्नी राय (21 वर्ष), हीना सिंह (22 वर्ष), और रानी राय (23 वर्ष) के रूप में हुई है।

गुरुवार को वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में CIB और RPF की टीम ने स्टेशन पर गश्त के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 1 के कालका छोर पर संदिग्ध हालत में तीन लोगों को देखा। RPF को देखकर तीनों भागने लगे, लेकिन टीम ने उन्हें पकड़ लिया। तलाशी के दौरान हीना सिंह के पास से एक पुराना OPPO A5, रानी राय के पास से Realme C12, और सन्नी राय के पास से VIVO Y91i स्मार्टफोन बरामद हुए।

पूछताछ में तीनों ने बताया कि वे कोटशिला स्टेशन के पास रहते हैं और अपनी आजीविका के लिए भीख मांगते हैं या रेल यात्रियों का सामान चुराते हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि बुधवार रात को मौर्य एक्सप्रेस से धनबाद आए थे, लेकिन किसी सामान की चोरी नहीं कर पाए। गुरुवार सुबह गया-आसनसोल लोकल ट्रेन में सफर करते समय तेतुलमारी और धनबाद स्टेशन के बीच तीन यात्रियों के मोबाइल फोन चुराए और सिम निकालकर फेंक दिए।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से बरामद अनलॉक VIVO फोन की कॉल हिस्ट्री से एक नंबर पर संपर्क किया गया, जिससे पता चला कि यह फोन धनबाद की कुमारी रोमा की बुआ का है, जो ट्रेन यात्रा के दौरान चोरी हो गया था।

तीनों चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीनों मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए। चोरी किए गए मोबाइल की कुल कीमत लगभग ₹60,000 है। आरोपियों के खिलाफ GRPS धनबाद में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular