HomeधनबादDhanbadDhanbad: मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को...

Dhanbad: मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को दिए सख्त निर्देश

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: विधानसभा चुनाव के तहत मतगणना दिवस पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हृदीप पी. जनार्दनन ने पुलिस केंद्र में पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को विशेष ब्रीफिंग दी।

एसएसपी ने निर्देश दिया कि मतगणना स्थल पर बिना प्रवेश पत्र के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति न दी जाए। साथ ही, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स या किसी भी ज्वलनशील पदार्थ के साथ परिसर में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश करने से रोका जाए।

भीड़ प्रबंधन पर दिया गया जोर

एसएसपी ने कहा कि पुलिसकर्मी यह सुनिश्चित करें कि मतगणना स्थल के पास भीड़ जमा न हो और पास धारक सुगमता से परिसर में प्रवेश कर सकें। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से टीम भावना के साथ काम करते हुए शांतिपूर्ण माहौल में मतगणना सम्पन्न कराने और विधि-व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया।

गोपनीयता सुनिश्चित करने के निर्देश

एसएसपी ने स्पष्ट किया कि मतगणना के दौरान गोपनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। इसके तहत ईवीएम डिस्प्ले का फोटो लेना या वीडियो रिकॉर्डिंग करना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

सुरक्षा व्यवस्था के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

उन्होंने बताया कि मतगणना दिवस पर सुरक्षा के लिए दंगा निरोधी दस्ता, वज्र वाहन, बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट, लाठी और अश्रु गैस जैसे उपकरणों से लैस त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) तैनात रहेगी। सभी दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी अलर्ट मोड में रहेंगे।

मतगणना के दौरान सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सघन पेट्रोलिंग करने और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

ब्रीफिंग के दौरान सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, डीएसपी शंकर कामती, डीएसपी अरविंद सिंह, डीएसपी संजीव कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी और जवान उपस्थित थे।

एसएसपी हृदीप पी. जनार्दनन ने मतगणना प्रक्रिया के दौरान शांति बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तैयारी करने का भरोसा दिलाया।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular