मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: झारखंड स्किल कांक्लेव 2024 का आयोजन सोमवार, 30 सितंबर 2024 को बलियापुर स्थित हवाई पट्टी पर किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री की उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम को लेकर सभी सुरक्षा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने पुलिस केंद्र में पुलिस जवानों और अधिकारियों को ब्रीफ किया। इस दौरान उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए और सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न हिस्सों से लोग शामिल होंगे, इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने आयोजन स्थल और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने का आश्वासन दिया है।