मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Dhanbad आज संध्या आईआईटी आईएसएम के मैदान में जिला प्रशासन एवं IIT ISM के बीच स्वीप एक्टिविटी के तहत मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

जिला प्रशासन की ओर से व्यय प्रेक्षक निखिल गोयल, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन (कप्तान), वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, जेएसएलपीएस के डीपीएम शैलेश रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार, सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार, किशोर कुमार, संदीप कुमार, सारजेन मरांडी व अंकित गुप्ता टीम में शामिल रहे।

वहीं आईआईटी आईएसएम की ओर से डी.एन. आचार्य (कप्तान), ऋषभ पांडे, सुमित चटर्जी, कमलेश कटारिया, साधन पाल, अभिषेक पांडे, दीपक शर्मा, राहुल प्रकाश केशरी, गौतम कुमार, अजीत कुमार, मनोहर कुमार तथा रंजीत कुमार टीम में शामिल थे।
मैत्री क्रिकेट मैच के समापन पर सभी ने शनिवार, 25 मई 2024, को धनबाद में होने वाले लोकसभा चुनाव में जिले वासियों तथा आईआईटी आईएसएम के युवा वोटर्स को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
यह भी पढ़ें –
- Dhanbad में आधी रात को खान निरीक्षक ने पकड़ा अवैध खनन कर परिवहन करते कोयले लदे 3 वाहन
- अब ED की रडार पर झारखंड के मंत्री बादल पत्रलेख और हफीजुल हसन : समन भेज 25 मई को पूछताछ के लिए बुलाया
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।