Dhanbad – ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले स्कूली छात्रों पर यातायात विभाग की कार्रवाई : दर्जनों गाड़ियां कि जब्त

KK Sagar
1 Min Read

Dhanbad में गुरुवार को यातायात विभाग ने नियमों की अनदेखी करने वाले स्कूली छात्रों के खिलाफ एक औचक जांच अभियान चलाया, जिसमें  वाहन चलाने वाले छात्रों की गाड़ियां जप्त की गईं। यह अभियान सुबह 6:30 बजे से ही डिनोबली स्कूल सीएमआरआई के गेट के पास चलाया गया, जहां यातायात विभाग के पुलिस बल तैनात थे।

छात्रों द्वारा ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने के मामले में दर्जनों गाड़िया जब्त

इस बाबत ट्रैफिक सार्जेंट मेजर राकेश कुमार दुबे ने बताया कि स्कूली छात्रों द्वारा ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने के मामले बढ़ते जा रहे थे, जिसे देखते हुए यह अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि 10 से 12 गाड़ियां जप्त की गई हैं और आगे की कार्यवाही वरीय पदाधिकारी द्वारा की जाएगी।

बच्चों को समय से पहले वाहन ना दें अभिभावक

उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को समय से पहले वाहन ना दें और स्कूल जाने के लिए सुरक्षित और कानूनी तरीके अपनाएं।

TAGGED:
Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....