HomeधनबादDhanbadDhanbad: प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं ने केंद्रीय मंत्री से मिलकर गिनाईं समस्याएं, कहा-...

Dhanbad: प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं ने केंद्रीय मंत्री से मिलकर गिनाईं समस्याएं, कहा- वर्षों से रोजगार की मांग को लेकर कर रहे संघर्ष

मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Dhanbad वर्षों से लंबित रोजगार संबंधी मांगों को लेकर संघर्षरत बीसीसीएल समेत कोल इंडिया से प्रशिक्षित अप्रेंटिस युवाओं ने बेहतर झारखण्ड संस्था के संस्थापक मयूर शेखर झा के नेतृत्व में केन्द्रीय कोयला खान मंत्री जी. किशन रेड्डी से मुलाकात की। यह मुलाकात धनबाद के होटल सोनोटेल में आयोजित की गई, जहां उन्होंने मंत्री को ज्ञापन सौंपा।

मयूर शेखर झा ने कोल इंडिया की विभिन्न अनुषंगी कंपनियों से प्रशिक्षित अप्रेंटिस युवाओं की वर्षों से लंबित रोजगार संबंधी समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया और इस पर निष्पादन हेतु वार्ता की। उन्होंने मंत्री से कहा कि कोल अप्रेंटिस युवा वर्षों से तकनीकी पदों पर कंपनी के अन्तर्गत चल रही आउटसोर्सिंग कंपनियों में रोजगार की मांग को लेकर संघर्षरत हैं। कोल प्रबंधन अब तक उनकी मांगों पर कोई ठोस पहल नहीं कर सका है। पहले भी युवा अपनी रोजगार संबंधी मांगों को लेकर वर्षों धरने पर बैठे थे, मगर प्रबंधन मौन बना रहा।

मयूर शेखर झा ने केन्द्रीय कोयला मंत्री से आग्रह किया कि जल्द से जल्द अप्रेंटिस युवाओं के लिए एक प्रबंधकीय स्तर पर बैठक कर उनकी समस्याओं का समाधान निकाला जाए और उन्हें रोजगार मुहैया कराने में यथासंभव मदद की जाए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चल रही कोल कंपनियों में स्थानीय अप्रेंटिस युवाओं को हर हाल में रोजगार दिया जाना चाहिए, क्योंकि यहां के कोल संसाधनों में प्रशिक्षित युवाओं का पहला अधिकार है।

इसके अतिरिक्त, मयूर शेखर झा ने धनबाद क्षेत्र में अवैध उत्खनन, प्रदूषण, विस्थापन और सीएसआर के तहत विकास संबंधी मामलों पर भी मंत्री से सार्थक पहल करने का अनुरोध किया।

आज की इस वार्ता में अप्रेंटिस संघ धनबाद के महामंत्री सूरज कुमार, याजुद्दीन अंसारी, मकसूद अंसारी, सुनील, राजकिशोर सिंह, रौकी खान, आरपी सिंह के साथ सैकड़ों की संख्या में कोल प्रशिक्षित युवा उपस्थित थे।

(रिपोर्ट, धनबाद संवाददाता:)

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular