HomeधनबादDhanbad -रेलयात्रियों के चोरी किये गए तीन मोबाइल के साथ दो चोर...

Dhanbad -रेलयात्रियों के चोरी किये गए तीन मोबाइल के साथ दो चोर गिरफ्तार

Dhanbad में मिशन यात्री सुरक्षा के तहत यात्रियों का चोरी किया गया मोबाइल के साथ रेलवे सुरक्षा बल नें दो चोर को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आज 19 जुलाई को प्रधानखंटा कैम्पिंग स्टाफ के द्वारा दिए गए सूचना के आधार पर चलती ट्रेन में यात्रियों का मोबाईल चोरी कर भाग रहें दो चोर को पकड़ लिया गया।

ट्रेन संख्या 03542 गोमो-आसनसोल पैसेंजर के यात्रियों का मोबाईल चलती ट्रेन में चोरी कर दो चोर भागनें की सूचना के आधार ओर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उप-निरीक्षक आभाष चन्द्र सिंह साथ उप-निरीक्षक शाहिना इस्लाम व स्टाफ प्रधानखंटा स्टेशन में निगरानी करने लगे इसी क्रम में दो व्यक्ति संदिग्ध हालत में दिखाई दिए, जिन्हे भागने के क्रम में पकड़ लिया गया।

जांच के क्रम में पकड़े गए Dhanbad निवासी अभिषेक कुमार रजक के पास एक मोटोरोला एज 20 फ्यूजन 5G स्मार्टफोन तथा एक VIVO Y21G स्मार्टफोन में बरामद किया गया वहीं कड़ाई से पूछने पर उसने अपने साथी मो० गुड्डू के बारे में बताया जिसके साथ धनबाद रेलवे स्टेशन पर समय 07:56 बजे ट्रेन संख्या 03542 गोमो-आसनसोल पैसेंजर में एक यात्री का VIVO स्मार्टफोन चोरी कर लिया एवं उसका सिम को फेंक दिया।

जबकि इसी दौरान उसी ट्रेन में एक यात्री का मोटोरोला स्मार्टफोन चोरी कर चलती ट्रेन से कूद गया। इधर आगे जांच के क्रम में मो० गुड्डू के पास से भी काले रंग का नोकिया G42G स्मार्टफोन बरामद किया गया। चोरी किये गए तीनों मोबाईल का कुल अनुमानित मूल्य 65,000 रुपये है।

यात्रियों के चोरी किये गए सभी सामान को जब्त कर दोनों अभियुक्तों को उप निरीक्षक आभाष चन्द्र सिंह के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया, तथा अग्रिम कार्यवाही वास्ते लिखित शिकायत पत्र के साथ राजकीय रेल थाना अग्रसारित किया गया।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular