HomeधनबादDhanbadDhanbad: धनबाद रेलवे स्टेशन के पास 20 लीटर अवैध महुआ शराब के...

Dhanbad: धनबाद रेलवे स्टेशन के पास 20 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी रेलवे फाटक के पास रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने अवैध देसी शराब बेचने के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब बरामद हुई है।मुखबिर से मिली थी सूचनाआरपीएफ धनबाद को गुप्त सूचना मिली थी कि स्टेशन के साउथ साइड रेलवे फाटक के पास दो महिलाएं अवैध रूप से देसी शराब बेच रही हैं। सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में आरपीएफ टीम ने सर्च अभियान चलाया। पुराने रेलवे फाटक के पास एक झोपड़ी में दो महिलाओं को प्लास्टिक के बोरों के साथ पकड़ा गया।

पकड़ी गई महिलाओं की पहचान

सबिया देवी (उम्र 45 वर्ष), पति – उदय पासवान, स्थायी पता – शेखपुरा, पटना; वर्तमान पता – छाईगद्दा, पुराना बाजार, थाना बैंकमोड़, जिला धनबाद।

बुलबुल खातून (उम्र 35 वर्ष), पति – इकबाल अंसारी, पता – कोइरीबांध बस्ती, थाना झरिया, जिला धनबाद।

प्लास्टिक के बोरों की जांच करने पर 2.5 लीटर की 8 पेप्सी बोतलों में कुल 20 लीटर महुआ शराब बरामद हुई। पूछताछ में दोनों महिलाएं शराब बेचने की बात स्वीकार करते हुए वैध दस्तावेज दिखाने में असमर्थ रहीं। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 6000 रुपये बताई गई है।

शराब को जब्त कर गिरफ्तार महिलाओं को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए मद्य निषेध विभाग को सौंप दिया जाएगा। यह कार्रवाई आरपीएफ की उप-निरीक्षक मनीषा कुमारी के नेतृत्व में हुई। रेलवे सुरक्षा बल ने बताया कि रेलवे परिसर में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए अभियान जारी रहेगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular