HomeधनबादDhanbadDhanbad: धनबाद मंडल में नेताजी एक्सप्रेस ट्रेन के बाथरूम से बरामद हुआ...

Dhanbad: धनबाद मंडल में नेताजी एक्सप्रेस ट्रेन के बाथरूम से बरामद हुआ लावारिस बैग, 42 बियर कैन की बोतलें मिलीं

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: धनबाद मंडल में रविवार को चलाए गए गाड़ी संख्या 12311 नेताजी एक्सप्रेस (कालका मेल) के कोच संख्या S6 से एक लावारिस बैग बरामद किया गया, जिसमें 42 भरी और एक टूटी हुई बीयर की केन मिली।जानकारी के अनुसार, कंट्रोल से प्राप्त सूचना के बाद, ASI एस.बी. सिंह, ASI के.के. सिंह और GRP/DHN के HC पुनेन्दु उरांव ने ट्रेन को अटेंड किया। इन अधिकारियों ने ट्रेन के मार्गरक्षण दल के पार्टी इंचार्ज ASI दिवाकर कुमार सिंह और TTE वीरेंद्र कुमार के साथ मिलकर कोच S6 की जांच की।

जांच के दौरान, उन्होंने पाया कि ट्रेन के बाथरूम में एक लावारिस बैग पड़ा हुआ है, जिसके बारे में किसी ने भी अपने मालिकाना हक का दावा नहीं किया। जब बैग को खोला गया, तो उसमें 42 भरी बीयर की केन पाई गई, जिनमें से प्रत्येक की मात्रा 500 मिली लीटर थी। इसके अलावा, एक टूटी हुई केन भी मिली।

उक्त बीयर की कुल मात्रा 21 लीटर है और इसकी कुल कीमत ₹4620/- आंकी गई है। पुलिस ने तुरंत इस सामग्री को जब्त करने की कार्रवाई की और जब्ती सूची बनाई।

धनबाद मंडल के अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार की घटनाएं अक्सर होती हैं, और इसलिए नियमित रूप से इस तरह के ऑपरेशन चलाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि बरामद की गई बीयर को नियमानुसार उत्पाद विभाग को सुपुर्द किया जाएगा ताकि आगे की जांच और आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular