मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: ऑपरेशन अमानत के तहत रेल सुरक्षा बल (रेसुब) ने एक यात्री का छूटा हुआ बैग सही-सलामत सुपुर्द कर दिया। जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 22303/22304 में तैनात सहायक उप निरीक्षक उत्तम कुमार सिंह ने मार्गरक्षण के दौरान यह कार्य किया।
घटना के अनुसार, गौरव कुमार भंसाली (मोबाइल नंबर xxxxxxxxx, PNR नंबर xxxxxxxxx) हावड़ा से पारसनाथ की यात्रा कर रहे थे। पारसनाथ स्टेशन पर उतरने के दौरान उनका बैग C-7 कोच के बर्थ नंबर 32 पर छूट गया था। सहायक उप निरीक्षक उत्तम कुमार सिंह ने उक्त बैग को रेसुब पोस्ट, धनबाद लाकर यात्री को सूचना दी।
बैग की जांच में उसमें एक तौलिया, दो चश्मे, दो मोबाइल चार्जर, एक हेडफोन, एक काले रंग का पर्स जिसमें श्रृंगार का सामान, चार रुमाल और इस्तेमाली कपड़े पाए गए।
यात्री गौरव कुमार भंसाली ने अपने मित्र और कंपनी के कर्मचारी कुणाल चंदा (उम्र 44 वर्ष, निवास स्थान O.P. रोड, नयापल्ली, बैरकपुर, जिला नॉर्थ 24 परगना, पश्चिम बंगाल, 700120) को बैग लेने के लिए अधिकृत किया। कुणाल चंदा ने लिखित आवेदन प्रस्तुत किया और सत्यापन के बाद उन्हें बैग सुपुर्द कर दिया गया। गौरव कुमार भंसाली ने अपने सामान का अनुमानित मूल्य 6000 रुपए बताया और इस कार्य के लिए रेसुब का आभार व्यक्त किया।
रेसुब की इस त्वरित कार्रवाई से यात्रियों में सुरक्षा और सेवा के प्रति भरोसा बढ़ा है।

