मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: ऑपरेशन अमानत के तहत रेल सुरक्षा बल (रेसुब) ने एक महिला यात्री का छूटा हुआ बैग सुरक्षित लौटाकर प्रशंसनीय कार्य किया। ASC/RPSF/10वीं बटालियन ने सूचना दी कि गाड़ी संख्या 13352 में एक यात्री का नीले रंग का बैग छूट गया है। इस सूचना पर रेसुब पोस्ट धनबाद के अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोच संख्या A1-28 से बैग को सुरक्षित निकाला और धनबाद पोस्ट पर रखा।
महिला यात्री मृणाल बर्नवाल (उम्र 22 वर्ष), निवासी- थाना चंद्रपुरा, जिला बोकारो, रेसुब पोस्ट धनबाद पहुंचीं। उन्होंने बताया कि चेन्नई से चंद्रपुरा तक यात्रा के दौरान उतरने की जल्दबाजी में उनका ट्रॉली बैग ट्रेन में ही छूट गया।
यात्री के आवेदन और सत्यापन के बाद बैग उन्हें सुरक्षित सौंप दिया गया। बैग में इस्तेमाल किए हुए कपड़े, कॉस्मेटिक सामग्री आदि सामान मौजूद था, जिसकी अनुमानित कीमत 7,000 रुपये बताई गई।यात्री ने रेसुब के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस त्वरित कार्रवाई ने उनकी परेशानी को दूर किया।